breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1223 अंक ऊपर चढ़कर बंद

निफ्टी में जोरदार तेजी रही व 334 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक भी 657 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

share market close at day high gold crudeoil up

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली l

सेंसेक्स 1223 अंक ऊपर, निफ्टी में जोरदार तेजी रही व 334 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक भी 657 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

शेयर बाजार में कल यानी गुरवार को वीकली एक्सपायरी है।

इससे पहले सेंसेक्स -निफ्टी दोनों 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे है।

आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, FMCG, एनर्जी शेयरों में तेजी हावी रही।

वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों बी बढ़त के साथ बंद हुए है ।

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 2.16 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1223.24 अंक यानी 2.34 फीसदी की बढ़त के साथ 54,647.33 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 331.90 अंक यानी 2.07 फीसदी की मजबूती के साथ 16,345.35 के स्तर पर बंद हुआ है l

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (9 मार्च 2022) :

इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतों में आग लगने के बावजूद भारतीय बाजारों में तेल की कीमतों में 99वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं l

दूसरी तरफ सोने के दामों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गयी l (share market close at day high gold crudeoil up )

सोना 19 महीने की ऊंचाई के करीब पहु्ंचा है। लगातार तीसरे दिन सोने 2000डॉलर के ऊपर बरकरार है।

आज COMEX पर सोने ने $2,068.40 का स्तर छूआ है। COMEX पर सोना 6 मार्च से अब तक 5% से ज्यादा चढ़ा है।

COMEX पर चांदी लगातार दूसरे दिन $27 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी का भाव मार्च में अब तक करीब 12.25% चढ़ा है।

MCX पर सोने का भाव 55000 के करीब निकला है। MCX पर 23 फरवरी से अब तक सोना 4750 महंगा हुआ है।

MCX पर चांदी ने लगातार दूसरे दिन 73000 के पार निकला है। MCX पर 23 फरवरी से अब तक चांदी करीब 8500 चढ़ी है।

सोने -चांदी की कीमतों की तेजी पर नजर डालें तो US ने रूस से इंपोर्ट होने वाले तेल-गैस पर पाबंदी लगाई है।

यूएस के बाद UK ने भी रूस के तेल-गैस पर पाबंदी लगाई है। यूके ने कहा है कि साल अंत तक रूस के तेल-गैस पर निर्भरता घटाएंगे।

महंगाई के खिलाफ सोने में हेजिंग बढ़ने से सोने को सपोर्ट मिला है। 15-16 मार्च को US FED की बैठक है।

बैठक में दरें बढ़ सकती हैं। इस दौरान पैलेडियम की कीमतों में 3% का आया उछाल देखने को मिला है।

सोने के चाल पर नजर डालें तो इस हफ्ते सोना 6.5 फीसदी की तेजी आई है जबकि इस महीने सोना 13 फीसदी चढ़ा है।

वहीं चांदी में इस हफ्ते 6 फीसदी और इस महीने 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है l

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। (share market close at day high gold crudeoil up )

सेंसेक्स 165.47 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 53,589.56 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 42.70 अंक 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 16053. 05 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा हैl

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 602.95 अंक यानी 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 54,027.04 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 161.65 अंक 1.01 फीसदी की मजबूती के साथ 16175.70 के स्तर पर नजर आ रहा है l

रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच अमेरिका ने रूस के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस से ऑयल-गैस के आयात पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है।

बाइडेन के इस फैसले से रूस की इकोनॉमी को तगड़ा झटका लगेगा। रूस-यूक्रेन युद्ध का आज तेरहवां दिन है।

रूस को रोकने के लिए अमेरिका और दूसरे देश पहले भी कई तरह की पाबंदी लगा चुके हैं।

हालांकि अमेरिका के इस प्रतिबंध का रूस पर बहुत बुरा असर होने वाला है।

इससे पहले यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिमी देशों के अधिकारियों से निवेदन किया था कि रूस से आयात बंद कर दिया जाए।

एनर्जी एक्सपर्ट लगातार इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि रूस पर लगाई गई पाबंदियों का उसकी वित्तीय स्थिति पर क्या असर होगा l

वैश्विक बाजारों का हाल चाल (9 मार्च 2022) (share market close at day high gold crudeoil up )

अमेरिका के BAN के बावजूद ग्लोबल बाजारों में पैनिक नहीं है। DOW फ्यूचर्स 120 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

SGX NIFTY, एशियाई बाजारों में भी तेजी के संकेत मिल रहे है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे।

यूक्रेन युद्ध का दुनियाभर के बाजारों पर असर दिख रहा है। अमेरिकी बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुए थे।

Dow 184 अंकों की गिरावट के साथ 32632 पर बंद हुआ था। S&P 500 में 0.72% की गिरावट आई थी।

Nasdaq 35 अंक फिसलकर बंद हुआ। – US ने रूस से आयात होने वाले ऑयल-गैस पर प्रतिबंध लगाया था l

कल कैसी रही थी बाजार की चाल (8 मार्च 2022)

कल यानी 08 मार्च को भारतीय बाजारों में लगातार 4 दिनों की गिरावट पर लगाम लगता नजर आया और भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी दिन में सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुए।

बाजार को आज फॉर्मा और आईटी शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के साथ बाजार आज भी लाल निशान में खुला था और पूरे दिन इसमें काफी वोलैटिलिटी देखने को मिली।

लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में आई खरीदारी के दम पर बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 581.34 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 53,424.09 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी 150.30 अंक यानी 0.95 फीसदी की मजबूती के साथ 16,013.45 के स्तर पर बंद हुआ है l

( इनपुट मनीकण्ट्रोल से )

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button