क्या तत्काल टिकट 2 मिनट में ख़त्म हो जाते है..? खुशखबरी..! अब नहीं होगा ऐसा..!!

रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की, अवैध सॉफ्टवेयरों का सफाया करते हुए उन 60 एजेंटों को गिरफ्तार किया है जो ऐसे तरीकों से टिकटों की बुकिंग कर लेते थे

Share

now-tatkal-train-ticket-will-be-easier-to-get-rpf-arrested-60-agents

नई  दिल्ली, (समयधारा) :  सुबह-सुबह उठकर जल्दी से रेलवे की टिकट बुकिंग के लिए चले जाना l

घंटो लाइन में लगने के बाद सिर्फ दो मिनट में तत्काल टिकट का ख़त्म हो जाना l यह भारतीय रेलवे में आम बात हो गयी है l

मेरा एक दोस्त है, हितेश अचानक उसके पापा की तबियत ख़राब हो गयी l उसे मिलने जाना था मुंबई से अहमदाबाद l

डॉक्टर ने चेक अप करके कहा की घबराने की बात नहीं है आप आराम से आ सकते है l

तो हितेश ने अपने काम निपटाएं और तत्काल में टिकट निकालने के लिए दुसरे दिन लाइन में लग गया l

उसका 12वां नंबर था, कुछ एजेंट उसके पास आये पर उसने सोचा की 12वां नंबर है उसे टिकट मिल जायेगी l

जैसे ही वह टिकट विंडो पर पहुंचा उसे जान कर धक्का लगा कि तत्काल में भी टिकट उपलब्ध नहीं है l

सभी टिकट सिर्फ 2 मिनट के अंदर बुक हो गए l लगभग यही कहानी भारत में हर दुसरे और तीसरे इंसान की है l

now-tatkal-train-ticket-will-be-easier-to-get-rpf-arrested-60-agents

इसका सबसे बड़ा कारण है एजेंटों का ऐसे सॉफ्टवेर का इस्तिमाल करना जो सिर्फ दो मिनट में तत्काल टिकट का कोटा ख़त्म कर देते थे l

लेकिन एजेंटों की वजह से तत्काल टिकट दो मिनट में ही बुक हो जाते थे ।

पर एक खुशखबरी है  आरपीएफ (RPF) ने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है,

जिससे अब दो मिनट में ही तत्काल टिकट खत्म नहीं होंगे और यात्री आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे।

गौरतलब है कि यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए अचानक से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने तत्काल सेवा की शुरुआत की थी l

now-tatkal-train-ticket-will-be-easier-to-get-rpf-arrested-60-agents

रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की,

अवैध सॉफ्टवेयरों का सफाया करते हुए उन 60 एजेंटों को गिरफ्तार किया है जो ऐसे तरीकों से टिकटों की बुकिंग कर लेते थे।

रेलवे के इस कदम से अब यात्रियों के लिए अधिक संख्या में तत्काल टिकट उपलब्ध हो सकेंगे।

इस कार्रवाई के बाद यात्रियों के लिए अब तत्काल टिकट घंटों तक उपलब्ध होंगे,

जबकि पहले बुकिंग खुलने के बाद एक या दो मिनट पहले तक ही उपलब्ध होते थे।

रेलवे ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें कोलकाता का एक व्यक्ति भी है,

और संदेह है कि उसका संपर्क बांग्लादेश स्थित आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश से है।

जनवरी में महानिदेशक ने कहा था कि एक ई-टिकट गिरोह का पर्दाफाश किया गया है,

जिसके तार आतंकवाद के वित्तपोषण और धनशोधन से जुड़े हो सकते हैं।

(इनपुट एजेंसी से भी)

now-tatkal-train-ticket-will-be-easier-to-get-rpf-arrested-60-agents

Riya Sharma