सोना भारतियों के लिए निवेश से लेकर,सोंदर्य तक सबसे पसंदीदा बस्तु रही है l बड़ा-बूढा-हो या अमीर-गरीब या हो सांस-बहु सबकी आँखों का तारा है गोल्ड ! सरकार कितनी भी कुछ कर ले रोक ले पर लोंगो के सोने पर विस्वास को डगमगा नहीं पायेगी l शायद इसीलिए सरकार ने नोटबंदी के बाद 3 लाख रुपये के कैश खरीदारी या लेन-देन पर रोक लगा दी फिर भी वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल को लगता है की भारत में सोने की मांग ज्यादा रहने की उम्मीद है l
पिछले 4 सालों में सोने की खपत यह थी भारत में ….
2013 — 975 टन
2014 — 842 टन
2015 — 857 टन
2016 — 675 टन
वहीं इस साल सोने की भाव पर रोशनी डालें तो 27 जनवरी – 28,000 रुपये प्रति दस ग्राम था। 8 फरवरी — 29,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। तो वही 27 फरवरी को सोने का भाव 29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। हालांकि, आज सोने के भाव 28,200 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर आ गए है।
तो अब क्या करें सोने में ख़रीदे या रुके या निकाल दे l
पिछले 10 दिनों में सोने का भाव करीब 5%(करीब-करीब 1500 रुपये ) गीरा l इसका सबसे बड़ा कारण डोलर के भाव का बढना है l और इसी महीने अमेरिका में व्याज दरें बढ़ सकती है और अगर ऐसा हुआ तो सोने के भाव में दबाव बना रहेगा l भारत और चीन में सोने पर सख्ती भी एक बड़ा कारण है गोल्ड के भाव का गिरना l ग्लोबल गोल्ड इटीएफ में इया हफ्ते बिकवाली भी सोने के भाव को कम कर रहीं है l