कैसी होगी सोने की चाल, क्या गोल्ड करेगा हाल-बेहाल

Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now

सोना भारतियों के लिए निवेश से लेकर,सोंदर्य तक सबसे पसंदीदा बस्तु रही है l बड़ा-बूढा-हो या अमीर-गरीब या हो सांस-बहु सबकी आँखों का तारा है गोल्ड ! सरकार कितनी भी कुछ कर ले रोक ले पर लोंगो के सोने पर विस्वास को डगमगा नहीं पायेगी l शायद इसीलिए सरकार ने नोटबंदी के बाद 3 लाख रुपये के कैश खरीदारी या लेन-देन पर रोक लगा दी फिर भी वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल को लगता है की भारत में सोने की मांग ज्यादा रहने की उम्मीद है l 

पिछले 4 सालों में सोने की खपत यह थी भारत में ….     

2013  — 975 टन

2014 — 842 टन

2015  — 857 टन

2016  — 675 टन

वहीं इस साल सोने की भाव पर रोशनी डालें तो 27 जनवरी – 28,000 रुपये प्रति दस ग्राम था। 8 फरवरी — 29,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। तो वही 27 फरवरी को सोने का भाव 29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। हालांकि, आज सोने के भाव 28,200 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर आ गए है।

तो अब क्या करें सोने में ख़रीदे या रुके या निकाल दे l

पिछले 10 दिनों में सोने का भाव करीब 5%(करीब-करीब 1500 रुपये ) गीरा l इसका सबसे बड़ा कारण डोलर के भाव का बढना है l और इसी महीने अमेरिका में व्याज दरें बढ़ सकती है और अगर ऐसा हुआ तो सोने के भाव में दबाव बना रहेगा l भारत और चीन में सोने पर सख्ती भी एक बड़ा कारण है गोल्ड के भाव का गिरना l ग्लोबल गोल्ड इटीएफ में इया हफ्ते बिकवाली भी सोने के भाव को कम कर रहीं है l    

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।