breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

देश के शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी, निफ्टी फिर 15000 के पार

सेंसेक्स 378 अंक निफ्टी 109 अंक बैंकनिफ्टी 580 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (11.20am)

share bazar me teji bpcl hpcl ioc trading down

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज फिर तेजी का रुख है l

निफ्टी एक बार फिर 15000 के स्तर को पार कर गयी है l IOC, BPCL, HPCL पर आज दबाव साफ़ दिख रहा है l

बात करें अपने भारतीय रुपये की तो रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 73.25  के मुकाबले 73.19 के स्तर पर खुला है। 

सेंसेक्स 378 अंक निफ्टी 109 अंक बैंकनिफ्टी 580 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (11.20am)

 बात करें वैश्विक बाजारों की तो वहा से संकेत अच्छे नजर आ रहे है।

DOW FUTURES में 200 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। share bazar me teji bpcl hpcl ioc trading down

कोरोना राहत पैकेज से तेज इकोनॉमिक रिकवरी की उम्मीद में कल DOW JONES 300 अंक चढ़कर बंद हुआ था।

एशिया में NIKKEI आधा परसेंट ऊपर नजर आ रहे है। SGX NIFTY में करीब 110 प्वाइंट की बढ़त देखने को मिली है।

इससे पहले आज सुबह (9.20am)

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स  सेसेंक्स 477.51 अंक यानी 0.95 फीसदी की बढत के साथ 50,880.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 93.70 अंक यानी 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 15,049.90 के स्तर पर खुला है। 

कल की तेज गिरावट के बाद क्रूड में फिर मजबूती लौटी है। ब्रेंट 68 डॉलर के ऊपर आया है।

सोने में 9 महीने के निचले स्तर से सुधार देखने को मिला है। कॉमेक्स पर 1680 डॉलर के ऊपर भाव निकल गया है।

कल क्या था बाजार का हाल (Monday Market)

देश के शेयर बाजार में आज जोरदार उठापठक देखने को मिली l share bazar me teji bpcl hpcl ioc trading down

अंत में शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ l  सेंसेक्स 36 निफ्टी 18 अंक बैंक निफ्टी 48 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

छोटे-मझोले शेयरो में भी आज बढ़त पर बंद हुए है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.30 फीसदी और स्म़ॉल कैप इंडेक्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 35.75 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 50,441.07 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18.10 अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 14,956.20 के स्तर पर बंद हुआ है। 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button