उम्र के साथ लुक्स में बदलाव आना लाजिमी है। बॉलीवुड में भी ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो अब बड़े परदे से दूर हैं और उनका लुक भी काफी बदल चुका है। हाल ही में एक पार्टी में नजर आए फरदीन खान के लुक को देख आप सोच भी नहीं सकते कि ये वही एक्टर हैं, जो अपनी डेब्यू फिल्म ‘प्रेम अगन’ में नजर आए थे। दरअसल,कभी चॉकलेटी इमेज वाले फरदीन अब काफी ओवरवेट हो चुके हैं। भारी-भरकम दिखने के साथ उनके गाल भी भर गए हैं।
फरदीन की इस तस्वीर को जिस तरह हम नहीं पहचान पाए वैसे ही उनके कुछ फैंस उनकी तस्वीर को पहचान नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि फरदीन पहले जितने प्यारे और क्यूट हुआ करते थे अब उतने ही गोलू-मोलू हो गए हैं। फरदीन के बारे में बता दें कि अपने लुक से जितनी जल्दी उन्होंने लोगों के बीच अपनी जगह बनाई थी उतना ही तेजी से अपनी हरकतों के वह जगह खो भी दी। पूरे दिन नशे और शराब में डूबे रहने वाले फरदीन को अब बॉलीवुड में काम नहीं मिलता और अब वह अपना बिजनेस करते हैं।
आपको फरदीन के बारे में बता दें कि बड़े बाप का बेटा होने के कारण फरदीन को कई बड़े सितारों के साथ फिल्म करने को मिली, लेकिन अपनी आदत के चलते वह कभी भी किसी को अपना फैन न बना पाएं और न ही किसी को इंप्रेस कर पाएं। बिना बताएं सेट से गायब होना और अक्सर देर से आना तो जैसे उनकी आदत में था। सेट पर वह नहीं देखते थे कि कौन उनसे छोटा है और कौन उनसे बड़ा। वह अपने में ही व्यस्त रहते थे।
एक बार की बात है जब किसी प्रमोशन में फरदीन को अपने कोस्टार के साथ आना था, लेकिन नशे में वह इतने धुत हो गए कि उन्हें याद ही नहीं रहा कि उन्हें अपनी फिल्म का प्रमोशन करना है। उसके समय उनके पिता जिंदा थे, इसलिए उस फिल्म के निर्देशक ने उनके पिता को फोन किया और सारी बात बताई। लेकिन नशे में डूबे रहने के कारण उन पर अपने पापा की बात का भी असर नहीं पड़ा और फिर जाकर निर्देशक और फिल्म की पूरी टीम को प्रमोशन कैंसल करना पड़ा था।
वैसे, फरदीन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिनके लुक में अब काफी बदलाव आ चुका हैं। इनमें बॉबी देओल से लेकर शाहरुख, आमिर, सलमान और शाहिद कपूर तक शामिल हैं। सलमान खान में आया बदलाव तो सभी देखते हैं बाल से लेकर चाल तक उन्होंने तो अपना सब कुछ ही बदल डाला है। हालांकि उनमें हुआ बदलाव फरदीन की तरह डरावना नहीं है बल्कि अब वह लोगों को पहले से ज्यादा अच्छे लगते हैं। उनकी बॉडी भी अब पहले से ज्यादा पसंद की जाती है।