मुंबई, 2 मार्च: यूं कहने को तो शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं और हजारों-लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं, लेकिन उनकी कुछ आदतों के बारे में यदि लोगों को पता चल जाए तो वह उनके बारे में अपनी राय बदल देंगे। आज समयधारा आपको शाहरुख के बारे में ऐसी बातें बता रहा है कि आप ये बातें जानकर निराश हो सकते हैं।
दरअसल शाहरुख खान की कई ऐसी आदते हैं जो आम इंसानों की सोच से परे है। जैसे शाहरुख को रात में जूते पहनकर सोने की आदत है वैसे ही शाहरुख को धूम्रपान की आदत भी है । अब भला कोई आम इंसान जूते पहनकर सोता है क्या। लेकिन हमारे किंगखान सोते हैं। यही नहीं कुछ समय पहले एक मैग्जीन को दिए गए इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था कि वो बहुत ज्यादा फूडी हैं यानी वो खाने के बेहद शौकीन हैं। लेकिन वो जितने ज्यादा फूडी हैं अपनी सेहत को लेकर उतने ही लापरवाह भी हैं। वह अपने कपड़ों का जरा भी ध्यान नहीं रखते और अपना पूरा खाना कपड़ों पर भी गिरा देते हैं। इसी इंटरव्यू के मुताबिक कहा जाता है कि शाहरुख दिनभर में करीब 100 सिगरेट पी लेते हैं। पर हैरत की बात तो यह है कि पचास की उम्र को पार कर लेने के बावजूद शाहरुख अपनी इस लत से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं। हालांकि आपको याद होगा कि एक बार करण जौहर के शो में अक्षय कुमार ने उनकी इसी आदत को देखकर उनसे कहा था कि यदि उन्हें बॉलीवुड में और अच्छा करना है तो उन्हें सिगरेट की आदत छोड़ देनी चाहिए। अक्की ने तो यहां तक कहा था कि वह शाहरुख से अच्छे हैं, क्योंकि उन्हें शाहरुख की तरह सिगरेट पीने की आदत नहीं है।
सिगरेट ही नहीं शाहरुख को एक और चीज की लत भी है और वह है ब्लैक कॉफी। दिनभर में कई बार सिगरेट पीने के अलावा शाहरुख दिनभर में करीब 30 कप ब्लैक कॉफी भी पीते हैं। सिगरेट और ब्लैक कॉफी शाहरुख के डेली रूटीन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। शूटिंग करते-करते वह न जाने कितनी सिगरेट और ब्लैक कॉफी पीते हैं। इसे गिनना मुश्किल है। शाsहरुख ये कहते भी हैं कि वह शाहरुख इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि उनकी ये गंदी आदत सेहत के लिए कितना नुकसानदेह साबित हो सकती है बावजूद इसके शाहरुख के पास दूसरा कोई और विकल्प नहीं है। शाहरुख की मानें तो वो चाहकर भी अपनी इस गंदी आदत से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं।
भई शाहरुख की इस आदत के बारे में हम तो यही कहेंगे कि शाहरुख खान जैसी हस्ती को धूम्रपान की आदत शोभा नहीं देती है।