मुंबई,24 मार्च: भारत में रहने वाले लाखों लोगों की तरह सोनाक्षी सिन्हा भी सलमान खान की फैन हैं और वह जानना चाहती हैं कि आखिर सलमान खान कब शादी करेंगे। साथ ही कैटरीना की खूबसूरती के दीवानों में लड़के ही नहीं बल्कि खुद सोनाक्षी का भी नाम शामिल है तभी तो उन्हें भी कैट की बॉडी का वह पार्ट पसंद है जिसके दीवाने सल्लू मियां भी है।
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि अगर वह पत्रकार होती तो सुपरस्टार सलमान खान से वही प्रश्न पूछती जो कि सभी उनसे पूछते हैं। उनकी शादी के बारे में। अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म ‘नूर’ में पत्रकार का किरदार निभा रहीं हैं। जब अभिनेत्री से पूछा गया कि एक पत्रकार के तौर पर वह अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और अभिनेता सलमान खान से कौन सा सवाल पूछेंगी। इस पर अभिनेत्री का कहना था ‘‘अगर मुझे अपने पिता से सवाल पूछना होता तो मैं कुछ ऐसा पूछती जिस पर वह ‘खामोश’ नहीं कह पाते।’’ उन्होंने कहा कि मेरे पापा से ज्यादा अजीब सवाल पूछने पर लोग डरते हैं, इसलिए शायद मैं उनसे ऐसा ही कोई सवाल पूछती जो किसी और ने न पूछा हो।
वैसे आपको बता देना चाहते हैं कि सोनाक्षी ने सलमान और कैटरीना के रिश्ते पर एक बार बिग बॉस के मंच पर खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें सलमान की तरह कैटरीना के गोरे पैर बड़े पसंद हैं।
अभिनेत्री सलमान से सवाल पूछने के बारे में कहा, ‘‘सलमान से मैं वही सवाल पूछूंगी जो हर कोई उनसे वर्षों से पूछ रहा है।’’सोनाक्षी की फिल्म के डायरेक्टर सुनील सिप्पी हैं, जो एक उपन्यास पर आधारित है। आपको बता दें कि बॉलीवुड में आज सोनाक्षी जो भी हैं वह सलमान खान के कारण ही हैं, क्योंकि उन्होंने ही अपनी फिल्म से उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। सलमान के कहने के बाद ही उन्होंने अपना वजन कम किया और एक्टिंग के लिए सोचना शुरू किया। लेकिन इन सभी के बाद भी लगता है कि सोनाक्षी अपने पांडे जी यानी सलमान खान से कभी पूछ नहीं पाई कि आखिर उन्होंने अभी तक शादी क्यों नही की। वैसे आपको बता देना चाहते हैं कि सोनाक्षी ने सलमान और कैटरीना के रिश्ते पर एक बार बिग बॉस के मंच पर खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें सलमान की तरह कैटरीना के गोरे पैर बड़े पसंद हैं।
अभिनेत्री संवाददाताओं से फिल्म के किसी विशेष मौके पर कल शाम बात कर रहीं थी। सुनील सिप्पी निर्देशित फिल्म ‘नूर’ पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज के नॉवेल ‘कराची,यू आर किलिंग मी’ पर आधारित है। सोनाक्षी ने बताया कि वह जस्टिन बीबर के पर्पज वर्ल्ड टूर में प्रस्तुति दे सकती हैं लेकिन अभी इस बारे में कुछ तय नहीं है। यह कार्यक्रम मई में आयोजित होने वाला है। ग्रैमी अवार्ड विजेता बीबर भारत में पहली बार 10 मई को कॉन्सर्ट करने वाले हैं। बता दें सोनाक्षी की फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। उन्होंने कहा कि वह जस्टिन बीबर की बड़ी फैन हैं और उनके साथ परफॉर्मेंस को लेकर काफी घबराई भी हैं। हालांकि सोनाक्षी इस बात से काफी खुश भी हैं कि वह जस्टिन बीबर के कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रही हैं।