सस्ता ONE PLUS मोबाइल लांच, 12GB RAM, 25GB स्टोरेज के शक्तिशाली फीचर व ढेरों खूबियाँ

Nord अन्य स्मार्ट फ़ोन से कई कदम आगे, OnePlus के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है.

Share

oneplus-nord-launch features-specification-price-review-in-hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : आखिरकार ONE PLUS ने अपना सबसे किफायती सबसे सस्था फाडू स्मार्टफोन पर से पर्दा हटा ही दिया l 
यह मोबाइल फ़ोन ONE PLUS का अभी तक का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन है l 
OnePlus आज अपने नए फोन OnePlus Nord को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस शक्तिशाली स्मार्टफ़ोन की कीमत काफी कम है l 
खूबियों में यह अन्य स्मार्ट फ़ोन से कई कदम आगे है l OnePlus के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है।
यह स्मार्टफोन Amazon, OnePlus.in और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स पर 4 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
वहीं, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। 
फोन 12GB तक की RAM और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आया है।
oneplus-nord-launch features-specification-price-review-in-hindi
12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है।

सस्ता ONE PLUS मोबाइल लांच, 12GB RAM, 25GB स्टोरेज के शक्तिशाली फीचर व ढेरों खूबियाँ वनप्लस नॉर्ड :

OnePlus Nord स्मार्टफोन के हाइलाइट्स की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 765G के साथ पेश किया है,
जिसमें बैक में कंपनी ने 48 Megapixel क्वार्ड कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32 Megapixel ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया है।
इस फोन की लॉन्चिंग गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद OnePlus Nord AR ऐप के जरिए आज शाम 7.30 बजे लॉन्च किया गया।
वनप्लस 8 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद से ही सस्ते OnePlus फोन की चर्चा तेज हो गई थी।
पहले चर्चा थी कि इस फोन OnePlus 8 लाइट नाम से लॉन्च किया जा सकता है। बाद में OnePlus Z नाम की भी चर्चा हुई।
आखिरकार अब ये फोन OnePlus Nord  नाम से आज भारत में दस्तक दे दी। 
डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G 5G प्रोसेसर दिया गया है।
इसके अलावा कंपनी ने OnePlus Nord में AMOLED display और आगे की तरफ एक पिल-शेप कटआउट होने की जानकारी दी है।
बता दें कि वनप्लस के किसी डिवाइस में पहली बार 32 Megapixel फ्रंट कैमरे के साथ अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है।
ये दोनों वेरियंट 4 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 
oneplus-nord-launch features-specification-price-review-in-hindi
(इनपुट एजेंसी से)

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।