
Opinion on BiggBoss18 Press Conference Why Media Not Questioned to Bigg Boss
मुंबई/नयी दिल्ली (समयधारा) : सलमान खान के विवादित रियल्टी शो बिगबॉस-18 के फिनाले से पहले घर में मीडियाकर्मियों को बुलाया गया यानी घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई l
उन्होंने घरवालों से कई सवाल किये, पर इन सबके बीच..? जो सबसे बड़ा सवाल उठा वह यह है की यह मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस सही में सही थी या बिग बॉस को प्रोमोट करने का एक मात्र तरिका..?
क्योंकि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस किसी भी तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं लग रही थी l
यहाँ कुछ मीडियाकर्मियों को तटस्थ होने के बजाय 1-2 प्रतियोगियों के लिए पीआर की तरह व्यवहार करते देखना बेहद ही निराशाजनक था।
जिस तरह से उन्होंने अन्य घरवालों को निशाना बनाया और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की, उससे उनका साफ़-साफ़ पूर्वाग्रह स्पष्ट था।
पत्रकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे निष्पक्षता के साथ अपने दर्शकों या प्रकाशन का प्रतिनिधित्व करें, न कि हर बार अपने पसंदीदा बंदे के लिए बात करें उनके लिए ताली बजाएं ।
Opinion on BiggBoss18 Press Conference Why Media Not Questioned to Bigg Boss
इतना ही नहीं पत्रकारों को प्रतियोगियों यानी घरवालों से सवाल करते समय सम्मान बनाए रखना चाहिए। न की उनका असम्मान कर उनसे उलटे-सीधे सवाल करने चाहिए l
Shocking..! बिग बॉस 18 के घर से शिल्पा का पत्ता कटा
कठिन प्रश्न पूछना ठीक है, लेकिन आरोप और तर्क कई बार सीमा पार कर जाते हैं।
उन्हें व्यावसायिकता बनाए रखनी चाहिए और प्रतियोगियों के साथ गरिमापूर्ण और बुनियादी सम्मान के साथ व्यवहार करना चाहिए।
पर आज की मीडिया का स्तर कहाँ आ गया है यह हमें बताने की जरूरत नहीं l
Opinion on BiggBoss18 Press Conference Why Media Not Questioned to Bigg Boss
हम पत्रकार है और हम किसी न किसी मीडिया एजेंसी का प्रतिनिधित्व भी करते है l
BiggBoss18 के विनर के नाम का हुआ खुलासा..! इस वजह से पकड़ी गयी चोरी..!!
Stree 3 की रिलीज डेट सामने आई,श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी जानें कब करेगी धमाल?
पर इसका मतलब यह नहीं है कि बाइट्स हो कर अपना काम करें l हमारा सबसे पहला धर्म पत्रकार होना है जो निष्पक्ष हो कर बेबाकी से अपनी राय रखें l
पर आज के दौर में यह सवाल करना ही बेमानी है l इस हमाम में सब नंगे है l
बिगबॉस का घर में हर बार बीच-बीच में आकर एक प्रतिभागी की तरह बिगबॉस के घर में रूल करना उन्हें अपने ढंग से सिर्फ और सिर्फ TRP के लिए भुनाना कही न कही इस रियल्टी शो पर सवाल उठाता है l
मीडियाकर्मियों ने एक सवाल भी बिग बॉस से नहीं पूछा की क्यों वह अनुचित ढंग से बिग बॉस के घर में अपनी नाक घुसेडते है l
Opinion on BiggBoss18 Press Conference Why Media Not Questioned to Bigg Boss
BiggBoss-18 Shocking Mid Week Eviction-ईशा के साथ-साथ…यह भी..?
क्यों वह किसी भी घरवाले को एक तरफ़ा सपोर्ट करते है..? अच्छे खासे चल रहे घर वालों के रिश्तों को तार-तार करते है l
किसी भी मीडियाकर्मियों की यह औकात नहीं थी की वह बिगबॉस से सवाल कर सकें, मीडिया को क्या चाहिए बस लड्डू जो उनका मुहं मीठा कर सके यानी उन्हें TRP दिला सके उनके चैनल पर पैसों की बरसात कर सके l
और हुआ यही और आगे भी होता आयेगा..? बदलाव की उम्मीद बहुत कम है पर कुछ लोग है और पत्रकार है जो यह काम बखूबी कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे l
Opinion on BiggBoss18 Press Conference Why Media Not Questioned to Bigg Boss
आपको यह आर्टिकल यानी हमारी सोच/राय कैसी लगी कमेंट्स कर जरुर बताएं l धन्यवाद
Stree 3 की रिलीज डेट सामने आई,श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी जानें कब करेगी धमाल?