ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस Oppo A33 (2020)लॉन्च,कीमत बस इतनी
यह फोन बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक साइट पर 1 अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएगा....
नई दिल्ली:Oppo A33 (2020)– स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने सस्ती कीमत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A33 (2020) लॉन्च किया है। इस स्मार्ट डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें पावरफुल 5000mAh की विशाल बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
हालांकि कंपनी ने इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है और देखने से यह कुछ समय पहले लॉन्च हुए Oppo A53 का ट्रिम्ड डाउन वर्जन दिख रहा है।
Oppo A33 (2020) में क्वालकॉम स्नैपड्रगन प्रोसेसर है और रियर पैनल पर कैमरा सेटअप उपलब्ध है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है।
Oppo A33 (2020) के दाम
यह फोन बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक साइट पर 1 अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएगा। ओप्पो ए33 (2020) को बस एक ही वेरिएंट 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 22,99,000 IDR (करीब 11,300 रुपये) रखी गई है। Oppo के इस नए बजट स्मार्टफोन को आप बायर्स मूनलाइट ब्लैक और मिंट क्रीम कलर में खरीद सकते हैं।
Oppo A33 (2020) के स्पेसिफिकेशंस
जहां तक बात फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की है तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ मिलता है।
यह बजट डिवाइस एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 के साथ आता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया गया है।
इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वैसे, प्रोसेसर का नाम सामने नहीं आया है। इसमें 13 एमपी का प्राइमरी सेंसर वाल ट्रिपल कैमरा सेटअप उपलब्ध है।
मॉड्यूल में 2एमपी का मैक्रो सेंसर और 2एमपी का डेप्थ सेंसर मिलता है।
हालांकि MySmartPrice की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की है जोकि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।