क्या आप भी पेरासिटामोल(PARACETAMOL) दवाई खाते है…? तो जरुर पढ़े यह खबर

नई दिल्ली, 3 मार्च : सोशल मीडिया ने आज इतनी तरक्की कर ली है की एक खबर चंद मिनटों में लाखों-करोड़ो तक फ़ैल जाती है l उसकी विश्वनीयता पर सवाल उठाने वाला कोई भी नहीं l आज कल एक और पूराना वायरल मेसेज हमारे पास आया है l इस मेसेज में दावां किया गया है की पेरासिटामोल P 500 (PARACETAMOL P-500) दवाई आपके लिए खतरनाक है इस मेसेज में यह भी दावां किया गया है यह दवाई एक ख़ास तरह के virus के साथ आती है l इस वायरस से आपके शरीर पर अनगिनत दाग हो जाते है और आपकी जान को ख़तरा भी होता है l इस बात की पृष्ठी के लिए इस मेसेज के साथ उन्होंने कुछ फोटो भी लगायें है l साथ में इस दवाई के फोटो भी है l

अब सब से बड़ा सवाल यह है की  इस मेसेज में कितनी सच्चाई है ..?

क्या सच में इस दवाई के खाने से आप के जीवन को ख़तरा है …? 

पेरासिटामोल P 500 (PARACETAMOL P-500) दवाई आपके लिए खतरनाक है…?

क्या यह दवाई वाकई खतरनाक है …? 

चलिए हम आपको इस दवाई की सच्चाई के बारे में बताते है की क्या यह दवाई वाकई आपके जीवन के लिए खतरा है …?  सबसे पहले हम इस मेसेज के तह में जाते है l यह मेसेज करिब-करीब एक से दों साल पूराना है और इस मेसेज का दावां बिल्कुल गलत है..! जी हां यह मेसेज कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है l इस मेसेज की सच्चाई ‘बंगलोरे मिरर’ ने अपने 4 फरवरी 2017 में झूठा साबित कर दिया है l तो आप डॉक्टर के परामर्श से यह दवाई ले सकते है l

समयधारा आपको सोशल मीडिया में वायरल ख़बरों के सच और झूठ के बारे में समय-समय पर बताते रहेंगे l   

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।