breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशराजनीति
Trending

Red fort violence:लाल किला हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू 7 दिन की पुलिस रिमांड पर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को गिरफ्तार करके मंगलवार को अदालत में पेश किया है और उसकी 10 दिन की रिमांड मांगी है...

Red fort violence main accuse Deep Sidhu arrested

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस पर हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला हिंसा का मास्टरमाइंड माना जाने वाला मुख्य आरोपी दीप सिद्धू मंगलवार को गिरफ्तार हो गया (Red fort violence main accuse Deep Sidhu arrested)है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को गिरफ्तार करके मंगलवार को अदालत में पेश किया है और उसकी 10 दिन की रिमांड मांगी है,लेकिन पुलिस को कोर्ट ने दीप सिद्धू की 7 दिन की रिमांड दी है।

लाल किला में जबरन घुसपैठ करके अपना धार्मिक झंडा फहराने की करतूत करने वाले मुख्य आरोपी दीप सिद्धू की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 1लाख का इनाम रखा हुआ था।

ट्रैक्टर रैली हिंसा(tractor rally violence)के बाद 15 दिन से ही दीप सिद्धू फरार चल रहा था। लेकिन आखिरकार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे धर-दबोचा(Red fort violence main accuse Deep Sidhu arrested)

गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने खुलासा करते हुए बताया कि दीप सिद्धू कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला मित्र और अभिनेता के संपर्क में था।

वह वीडियो बनाता था और अपनी दोस्त को भेजता था, जिसके बाद वह उन वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर देती थी।

 

दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने कैसे पकड़ा? जानें पुलिस की जुबानी

kaun-hai-deep-sidhu-alleged-instigating-farmers-tractor-rally-violence_optimized
कौन है दीप सिद्धू

दीप सिद्धू की गिरफ्तारी(Deep Sidhu arrested)पर दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उन्होंने दीप सिद्धू को कैसे गिरफ्तार किया। बकौल डीसीपी संदीप यादव,दीप सिद्धू करनाल में किसी का इंतजार कर रहा था। उसे और कहीं जाना था।

लेकिन फिर पुलिस को इनपुट मिले, इनपुट मिलने के बाद सोमवार रात साढ़े 10 बजे पुलिस ने दीप सिद्धू को धर दबोचा।

डीसीपी स्पेशल सेल के संजीव कुमार यादव ने कहा, “वह गणतंत्र दिवस की हिंसा(Republic day violence)के पीछे एक प्रमुख खिलाड़ी था।

अपने भड़काऊ भाषणों और स्टारडम से युवाओं को भड़का रहा था। यहां तक की कानून से बचने के दौरान भी उसने युवाओं को उकसाना नहीं छोड़ा।”

दिल्‍ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने लिखा है कि सिद्धू की महिला मित्र कैलिफोर्निया में रहती है।

दीप सिद्धू वीडियोज बनाकर उस महिला को भेजता था और वह सिद्धू के फेसबुक अकाउंट से उन्‍हें अपलोड करती थी।

 

 

दीप सिद्धू ने खुली चेतावनी दी थी किसान नेताओं को

कुछ समय पहले दीप सिद्धू(Deep Sidhu) ने फेसबुक लाइव के जरिए किसान नेताओं को खुली चेतावनी दे दी थी।

खुद को गद्दार कहे जाने से नाराज सिद्धू ने किसान नेताओं को धमकी दी थी कि अगर उन्‍होंने अपना मुंह खोला और किसान आंदोलन की अंदर की बातें खोलनी शुरू कीं तो इन नेताओं को भागने का रास्‍ता भी नहीं (Red fort violence main accuse Deep Sidhu arrested)मिलेगा।

 

 

कौन है दीप सिद्धू?

गौरतलब है कि दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों का एक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता भी है।

दीप सिद्धू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म रमता जोगी से की थी, जिसे लेकर कहा जाता है कि इसके निर्माता धर्मेंद्र हैं।

उसका जन्म साल 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ है। दीप ने कानून की पढ़ाई की है। वह किंगफिशर मॉडल अवार्ड भी जीत चुके हैं।

17 जनवरी को सिख फॉर जस्टिस से जुड़े केस के सिलसिले में एनआईए ने सिद्धू को तलब भी किया था।

26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर रैली हिंसा में लाल किला कांड करवाने के पीछे दीप सिद्धू के भड़काऊ भाषणों और उकसाने को मुख्य वजह माना जा रहा है।

अब पुलिस आज दीप सिद्धू की पेशी अदालत में कर दिया है और उसे दीप सिद्धू की 7 दिन की रिमांड मिली है।

Watch:

 

Red fort violence main accuse Deep Sidhu arrested-gets 7 days police remand 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button