Petrol-Diesel : जानियें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल कंपनियों ने लगातार 4 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों को छुआ तक नहीं

पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड हाई पर, दिल्ली में 108 पर पेट्रोल के दाम, petrol-diesel updates

petrol-diesel price news-updates-in-hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव होता है l
इसी के चलते तेल कंपनियों ने आज फिर से ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।
लगातार तीन दिन से डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल के दाम पिछले कई दिनों से स्थिर चल रहे हैं।
दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय बाजर में कच्चे तेल की मांग में चल रही सुस्ती के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई खास उठा पटक नहीं देखने को मिल रही हैं।
 
बात करें पिछले हफ्ते की तो तेल कंपनियों ने लगातार 4 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों को छुआ तक नहीं।
इसके बाद वीकेंड में यानी शनिवार और रविवार को डीजल के दाम में 15-15 पैसे की बढ़ोतरी कर दी।
कुल मिलाकर इस महीने में अब तक डीजल के दाम 10 बार बढ़ाए जा चुके हैं। इन 10 दिनों में डीजल 1.60 रुपये महंगा हो गया है।
वहीं अगर पेट्रोल की बात करें तो इसमें पिछले 30 दिनों से बढ़ोतरी नहीं हुई है।
इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर। लेकिन डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे थे।
पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।        
petrol-diesel price news-updates-in-hindi
 
जानिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम (29 जुलाई) 
दिल्ली :  पेट्रोल के दाम 80.43 रुपये प्रति लीटर,  डीजल के दाम 81.94 रुपये प्रति लीटर l   
मुंबई  : पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये प्रति लीटर,  डीजल के दाम 80.11 रुपये प्रति लीटर l
 
कोलकाता :  पेट्रोल की कीमत 82.10 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत 77.04 रुपये प्रति लीटर l
 
चेन्नई :  पेट्रोल 83.63 रुपये प्रति लीटर,  डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर  l
  
बेंगलुरु :  पेट्रोल के दाम 83.04 रुपये प्रति लीटर, डीजल 77.88 रुपये प्रति लीटर l  
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं।
पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)।
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।
वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
petrol-diesel price news-updates-in-hindi

Priyanka Jain: