मोदी प्रभु की सुरेश प्रभु पर एक और कृपा, तेदेपा का नागरिक उड्डयन मंत्रालय अब मिला सुरेश प्रभु को

नई दिल्ली, 10 मार्च : तेलगु देशम पार्टी के दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद रिक्त हुए मंत्रालय पर आज माननीय राष्ट्रपति कोविंद ने  फैसला लेते हुए एक मंत्रालय पर अपनी मुहर लगा दी है l 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को सुरेश प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्री नियुक्त किया। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद पी. अशोक जगपति राजू ने नागरिक उड्डयन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।