लो तैयार हो गया कोरोना टेस्टिंग किट, 1 व्यक्ति की जाचं सिर्फ 800 रुपये में

देश में पहला स्वेदेशी COVID 19 टेस्टिंग किट डेवलप हो गया, एक किट से 100 लोगों की जांच की जा सकेगी

Share

punes-mylab-discovery-solutions-pvt-ltd-develops-first-desi-covid19-testing-kit
पुणे (समयधारा) : जैसे-जैसे कोरोना देश में पैर फैला रहा है l वैसे-वैसे लोगों के बीच इसको लेकर आशंका भी बढती जा रही है l 
लोग एक दुसरे को शक की नजर से देख रहे है l कही हमारे आस-पास कोई कोरोना का मरीज तो नहीं है l 
इस बीच पुणे से एक राहत की खबर आई है l  कोरोना वायरस का पहला मेड इन इंडिया टेस्टिंग किट इस्तेमाल के लिए तैयार है।
Coronavirus helplines:कोरोना के लिए सरकार और WHO ने जारी किए ये WhatsApp हेल्पलाइन नंबर,ऐसे करें इस्तेमाल 

पुणे की Mylab Discovery Solutions Pvt Ltd ने पहला देसी COVID19 टेस्टिंग किट डेवलप किया है
और  Mylab के किट PathoDetect को ICMR यानि Indian Council of Medical Research ने अप्रूव भी कर दिया है।
पर इस सिंगल किट की कीमत कंपनी के मुताबिक  कीमत अस्सी हजार होगी और इससे 100 मरीजों की जांच की जा सकेगी।
इसका मतलब यह है की एक मरीज को जाचं सिर्फ 800 रुपये में हो जायेगी l 

शुभ नवरात्रि: देश में कोरोनावायरस के मामलों में आई थोड़ी गिरावट,लेकिन सतर्कता जरूरी
यह कीमत भले ही भारतीय लोगों के लिए महंगी लग रही हो l पर इम्पोर्ट किट से इसकी कीमत चार गुना कम है l 
इंपोर्ट किए जा रहे किट की कीमत करीब-करीब 3,60,000 के आस पास है l मतलब की एक व्यक्ति की जाचं 3600 के आसपास l 
ये कंपनी सप्ताह में डेढ़ लाख तक किट बना सकती है और अभी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने की कोशिश भी की जा रही है।
कंपनी के साइंटिस्ट रंजित देसाई ने इस नई खोज के बारे में जानकारी दी है।
punes-mylab-discovery-solutions-pvt-ltd-develops-first-desi-covid19-testing-kit
रंजीत देसाई ने कहा कि फिलहाल हम एक से डेढ़ लाख किट्स का उत्पादन कर सकते हैं जिसे लगातार बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है,
वहीं इसकी कीमत बाजार में मिल रहे किट्स के मुकाबले चार गुना कम है।
CoronavirusLockdown: आज से देशभर में कोरोनावायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन
कंपनी का कहना है कि वे एक टेस्टिंग किट से 100 लोगों की जांच कर सकते हैं।
इसके बाजार में आ जाने से एक प्राइवेट लैब में दिन में कोरोना के एक हजार टेस्ट किए जा सकेंगे।
अभी एक लैब में औसतन दिनभर में 100 नमूनों की कोरोना जांच हो पाती है।
इसे WHO और अमेरिका के CDC के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रिकॉर्ड समय में बनाया गया है।
इस जांच किट को स्थानीय स्तर पर बनाने से इसकी लागत घटकर 1/4 रह गई है।
punes-mylab-discovery-solutions-pvt-ltd-develops-first-desi-covid19-testing-kit

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।