![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
नई दिल्ली, 7 मार्च : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि घोटाले की शिकार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ‘आधार मजबूत’ हैं और बैंक में नॉन कोर परिसंपत्तियों के माध्यम से पूंजी उगाहने की उच्च क्षमता है। सरकारी बैंक पीएनबी में 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले का पता चला है, जिसका मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चोकसी है। शिवसेना के मुताबिक, ये दोनों भाजपा को हर चुनाव में करोड़ों रुपये देते रहे हैं।
मंत्री ने राज्यसभा में दिए एक लिखित जवाब में कहा, “चालू खाते और बचत खाते के जमा का उच्च हिस्सा, कम लागत-आय अनुपात, ऋण उठाव में मजबूत वृद्धि, सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (फंसा हुआ कर्ज) का स्थिरीकरण, 60 फीसदी से अधिक का स्वस्थ कवरेज अनुपात और गैर कोर परिसंपत्तियों की बिक्री से पूंजी जुटाने की उच्च क्षमता और दृढ़ बुनियाद और मजबूत विकास क्षमता के साथ पीएनबी निरंतर अच्छा प्रदर्शन के लिए आगे बढ़ रही है और सकारात्मक बाजार भावना पैदा कर रही है, जिससे बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।”
पीएनबी ने पहले कहा था कि वह भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के तहत अपनी सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगी।
–आईएएनएस