rahat package se share bajar me jabardast teji sensex 1862 nifty 517 bank nifty 1374 ank uper band
मुंबई, (समयधारा) : साल 2009 के बाद बाजार में अंको के लिहाज से सबसे बड़ी तेजी l
राहत पैकेज से शेयर बाजार ने मारी लंबी छलांग, सेंसेक्स 1862 निफ्टी 517 अंक ऊपर बंद
बैंक निफ्टी में भी 1374 अंक ऊपर, देश के शेयर बाजारों में एक बार फिर कोरोना का कहर हावी हो गया है l
टेक्सटाइल, फार्मा और बैंक शेयरों ने बाजार में जोश भरा है। कोरोना राहत पैकेज ने बाजार में अपना असर दिखायाl
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1861.75 अंक यानि 6.98 फीसदी की बढ़त के साथ 28535.78 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 516.80 अंक यानि 6.62 फीसदी की बढ़त के साथ 8317.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
एविएशन सेक्टर को सरकार से 12,000 करोड़ का relief पैकेज मिलेगा।
दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर ने कहा है कि दवा, कॉस्मेटिक प्रोड्यूसर्स को 30 जून तक इथेनॉल बेस्ड सेनेटाइजर बनाने की मंजूरी दी गई है।
इससे पहले,
कल के राहत पैकेज के बाद आई तेजी आज टिक नहीं सकी और बाजार में फिर कोरोना गिरावट हावी हो गयी l
इस समय सेंसेक्स 200 निफ्टी 55 अंक नीचे कारोबार कर रहा है l (9.50am)
आज बाजार की शुरुआत तो मजबूती के साथ हुई थी l पर कोरोना ने एक बार फिर मार्केट को अपनी पकड़ में ले लिया l
आज सुबह 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 285 अंक यानि 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 26,960 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 120 अंक यानि 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 7920 के आसपास कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में एफएमसीजी, फार्मा, आईटी और रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है
जबकि ऑटो, मीडिया और पीएसयू बैंक पर दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी में भी सुस्ती दिख रही है।
ये 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 17095 के आसपास दिख रहा है।
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है।
कल के कारोबार में Dow में अंकों के लिहाज से 2100 अंकों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली।
एशिया में भी मजबूती के साथ कामकाज हो रहा है। NIKKEI 5.7 फीसदी ऊपर दिख रहा है।
एक दिन की तेजी के बाद बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 176 निफ्टी 48 अंक नीचे (10.00am)
लेकिन SGX NIFTY पर करीब 170 अंकों का दबाव नजर आ रहा है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारो में ऐतिहासिक तेजी दिखी।
US मार्केट में 11 फीसदी तक की तेजी आई। कल Dow में 2100 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिला।
1933 के बाद Dow में सबसे बड़ी तेजी रही। कल के कारोबार में Dow में अंकों के लिहाज से सबसे बड़ी तेजी रही।
लॉकडाउन पर ट्रंप का बयान आया है जिसमें कहा गया है कि कुछ समय में हम अपनी इकोनॉमी को दोबारा खोलेंगे।
इस बीच देश में कोरोना मरीजों की संख्या 519 हो गई है। अब तक इस घातक वायरस से 10 की मौत हो चुकी है।
दुनियाभर में इससे 4 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं और करीब 18000 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में मरने वालों का आंकड़ा 6,800 के ऊपर पहुंच गया है।
US में अबतक कोरोना ने 50000 मामले सामने आए हैं और 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
rahat package se share bajar me jabardast teji sensex 1862 nifty 517 bank nifty 1374 ank uper band