breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

राज्यसभा में भी पास हो जाएगा नागरिकता संशोधन बिल.! आकड़े सरकार के पक्ष में

citizenship-amendment-bill-will-be-passed-in-rajyasabha-too-data-in-favor-of-government

नई दिल्ली (समयधारा) : देश में इस समय सभी जगह नागरिकता संशोधन बिल को लेकर काफी गहमागहमी जारी है l

कही बंद तो कही इसके समर्थन में प्रदर्शन हो रहे है l पक्ष इसे ऐतिहासिक फैसले करार दे रहा है तो विपक्ष इसे ऐतिहासिक भूल करार दे रहा हैl 

सरकार ने लोकसभा में इसे विपक्ष पार्टियों के समर्थन से पास करवा दिया l अब आज यह बिल राज्यसभा में पेश होगा l

सरकार इसे राज्यसभा में भी पास करवाना चाहेगी l अगर आकड़ों की बात करें तो अभी तक जो आकड़ें आ रहे है वो सरकार के पक्ष में आ रहे है l  

पर विपक्ष खासकर कांग्रेस की माने तो  राज्यसभा में इस बिल की राह उतनी आसान नहीं लग रही। 

शिवसेना और जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से इसको राज्यसभा में समर्थन नहीं मिल सकता है,

वहीं कांग्रेस दावा कर रही है कि उसकी 13 दूसरी पार्टियों से बात हुई है, जो इसके विरोध में वोट करने वाले हैं।

वहीं भारतीय जनता पार्टी इस बात को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रही है कि वो राज्यसभा में भी इस बिल को पास करा ले जाएगी।

citizenship-amendment-bill-will-be-passed-in-rajyasabha-too-data-in-favor-of-government

राज्यसभा में यह बिल दोपहर दो बजे पेश किया जाना है। News18 ने एनडीए के सूत्रों से बताया है कि,

बीजेपी को राज्यसभा में 240 सांसदों में से 124-130 वोट मिल सकते हैं।

राज्यसभा में बीजेपी को जिन पार्टियों से समर्थन की उम्मीद है, उनमें अकाली दल, एलजेपी,

आरपीआई-ए, बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी शामिल हैं।

अगर अन्नाद्रमुक और जेडीयू भी बीजेपी को समर्थन देते हैं तो अपने सांसदों को मिलाकर इन सभी पार्टियों का नंबर 120 तक पहुंच सकता है।

टीआरएस और शिवसेना ने राज्यसभा में इस बिल का विरोध करने का निर्णय लिया है।

इस बिल का लोकसभा से ही खुलकर विरोध कर रही पार्टियों में- कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी,

डीएमके, आरजेडी, एनसीपी, टीआरएस और लेफ्ट हैं। अगर आम आदमी पार्टी,

शिवसेना सहित कुछ अन्य पार्टियों का साथ मिल जाए तो विरोध में कुल सांसद 110 के आसपास हैं।

(इनपुट एजेंसी भी)

citizenship-amendment-bill-will-be-passed-in-rajyasabha-too-data-in-favor-of-government

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button