railways-to-run-200-non-ac-timetabled-trains-daily-from-june–railway-minister-piyush-goyal
नई दिल्ली : देश भर में लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद है l
ऐसे में सिर्फ 15 जोड़ी a/c स्पेशल ट्रेन ही चल रही है l कई लोग इस वजह से काफी परेशान है l
कुछ श्रमिक ट्रेनें चल तो रही है पर उन में भी जगह नहीं है l
इन परेशानियों के बीच रेल मंत्री पियूष गोयल ने एक ट्वीट कर कहा कि 1 जून से देश भर में 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा l
इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट भी काटा जा सकता है। रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि
राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करे तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दे,
जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये। श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा।
चाय पीने वालों के लिए खुशखबरी, कोरोना संक्रमण से बचाने में है ये लाभकारी
इसके अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी।
श्रमिकों के लिये बड़ी राहत, आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी, और आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ पायेगी।
railways-to-run-200-non-ac-timetabled-trains-daily-from-june–railway-minister-piyush-goyal
अगले 2 दिनों में भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या प्रति दिन 400 कर देगा।
सभी प्रवासियों से अनुरोध है कि वे जहां रहें, भारतीय रेलवे अगले कुछ दिनों में उन्हें घर वापस ले आएगी।
राज्यों से अपील है कि सड़क पर जाते हुए किसी भी श्रमिक को तुरंत नज़दीकी मेन लाइन स्टेशन पर लायें,
और उन्हें रजिस्टर करके लिस्ट रेलवे को दें, ताकि उन्हें घर पहुँचाया जा सके।
गौरतलब है कि कई हजारों लोगों का हुजूम मुंबई, दिल्ली और कई जगह पर स्टेशनों की और कुछ कर रहे थे l
जिस वजह से मुंबई के बांद्रा स्टेशन के पास पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा l
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तर्ज पर अब मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी।
railways-to-run-200-non-ac-timetabled-trains-daily-from-june–railway-minister-piyush-goyal
इनमें जन शताब्दी स्पेशल और इंटर सिटी स्पेशल भी शामिल हो सकती है।
इन गाड़ियों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की व्यवस्था नहीं होगी लेकिन वेटिंग लिस्ट बनाया जा सकता है।
हालांकि इनमें आर ए सी का टिकट नहीं काटा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि श्रमिक और राजधानी स्पेशल में सिर्फ कंफर्म टिकट ही काटा जा रहा है।