railways-will-run-40-pairs-of-new-special-trains-from12th-september-reservation-will-commence-on-10
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना का कहर जारी है इस बीच अनलॉक की प्रक्रिया भी जारी है l
इसीके चलते भारतीय रेलवे ने भी कई नए रुट्स पर परिचालन शुरू करने की ठानी है l
नीट परीक्षा (NEET) और आगामी महीनों में दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी
यानी 80 स्पेशल ट्रेन (Special trains) चलाने का फैसला किया है।
इस फैसले की जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार (Vinod kumar) ने शनिवार को कहा कि
इन नई स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन (Online reservation) 10 सितंबर से शुरू हो जाएंगे।
railways-will-run-40-pairs-of-new-special-trains-from12th-september-reservation-will-commence-on-10
उन्होंने बताया कि अभी देश में 230 स्पेशल ट्रेनें चला रही है, जिनमें 30 राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं। ये 40 जोडी स्पेशल ट्रेनें इसके अतिरिक्त हैं।
राज्यों की मांग और जरूरत के हिसाब से अलग-अलग रूट्स पर इन ट्रेनों को चलाया जाएगा।
विनोद कुमार ने कहा कि जो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनकी निगरानी की जाएगी। जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी,
वहां एक्चुअल ट्रेन से पहले क्लोन ट्रेन चलाई जाएंगी।
क्लोन ट्रेन का मतलब है कि उसी के जैसी दूसरी ट्रेन, ताकि अधिक से अधिक यात्री बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें।
railways-will-run-40-pairs-of-new-special-trains-from12th-september-reservation-will-commence-on-10
दशहरा, दिवाली और छठ पर्व के कारण ट्रेनों की भारी डिमांड है। अभी जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, उन सब में रिजर्वशन फुल हैं।
इस मांग को पूरा करने के लिए रेलवे ने कुल 80 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
ये ट्रेने दिल्ली से मुंबई, दिल्ली से कोलकाता, दिल्ली से लखनऊ, दिल्ली और मुंबई से पटना जैसी रूटों पर चलेंगी।
इसके अलाव जिन राज्यों में अधिक मांग होगी, वहां जरूरत के हिसाब से इन ट्रेनों को चलाया जाएगा।
इस संबंध में फिलहाल रेल मंत्रालय (Railway ministry) महारष्ट्र और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार से बातचीत कर रही है।
कोरोना वायरस महामारी की वजह से अभी केवल कोरोना स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है।
हालांकि, रेलवे बोर्ड ने यह साफ नहीं किया है कि नई ट्रेनें जो चलेंगी वह कोरोना स्पेशल होंगी या फिर इनका नॉर्मल संचालन किया जाएगा।
आपको बता दें कि कोविड-19 के कारण रेल यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटेशन का ध्यान रखा जा रहा है।
railways-will-run-40-pairs-of-new-special-trains-from12th-september-reservation-will-commence-on-10
एसी कोच में चादर, तकिये, कंबल नहीं दिए जा रहे हैं। एसी का तापमान 25 डिग्री सेल्शियस रखा जा रहा है। पेंट्री भी बंद कर दी गई है।
केवल पैक्ड फूड उपलब्ध कराया जा रहा है। यात्रियों को स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है।