![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
नई दिल्ली, 16 मार्च: कल देश में दो हवाई दुर्घटना हुईl पर अच्छी बात है की दोनों दुर्घटनाओं में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है l केवल सुखोई विमान हादसे में 3 लोंगो के घायल होने का पता चला है l राजस्थान में बुधवार को एक सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि अपराह्न् करीब 2.30 बजे राजस्थान के उत्तरलई वायुसेना अड्डे से सुखोई विमान ने उड़ान भरी थी।
प्रवक्ता ने कहा, “दोनों पायलट सुरक्षित हैं। मामले की जांच की जाएगी।”
आईएएफ का एक चेतक हेलीकॉप्टर भी बुधवार को इलाहाबाद शहर के पास स्थित बमरौली से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया।
हेलीकॉप्टर के पायलटों ने उसे एक उबड़खाबड़ खेत में उतारने का प्रयास किया, जिसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।