breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

अडानी को लेकर फिर हंगामा, शेयर बाजार नीचे

सेंसेक्स 431 अंक निफ्टी 142 अंक बैंकनिफ्टी 99 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार, मेटल-पावर शेयरों में दबाव ज्यादा

share market down Adani Group shares news updates in hindi 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 431 अंक निफ्टी 142 अंक बैंकनिफ्टी 99 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

निफ्टी के टॉप गेनर ITC, SBI, Hero MotoCorp, Tata Consumer Products और IndusInd Bank

निफ्टी के टॉप लूजर Adani Enterprises, Divis Labs, SBI Life Insurance, Infosys और HUL

अडानी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) कल 7 फरवरी से डाउ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (Dow Jones Sustainability Indices) से हटा दिया जाएगा।

एसएंडपी डाउ जोन्स इंडेक्स ने एक नोट में कहा कि स्टॉक में हेराफेरी और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों के बाद शुरू हुए

मीडिया और स्टेकहोल्डर एनालिसिस को देखते हुए अडानी एंटरप्राइजेस को इंडेक्स से हटा दिया जाएगा।

हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी एंटरप्राइजेस सहित ग्रुप की अन्य कंपनियां खासी सुर्खियों में हैं।

share market down Adani Group shares news updates in hindi 

इससे पहले अडानी एंटरप्राइजेस के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को पूरी तरह सब्सक्राइब होने के बावजूद इसे वापस ले लिया गयाl

पहले जान लेते है अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों का हाल-चाल (10.05am)

Adani Enterprises का शेयर 347.50 यानी लगभग 22.22% की गिरावट  के साथ 1217.50 पर ट्रेड कर रहा हैl  

Adani port का शेयर 24.50  यानी लगभग 5.30% की गिरावट के साथ 437.95 पर ट्रेड कर रहा है l  

Breaking-अडानी ने FPO Cancel कर लोगों को चौंकाया..! जानियें क्यों किया ऐसा

Adani Green का शेयर 103.90 यानी लगभग 10.00% की गिरावट के साथ 935.90  पर ट्रेड कर रहा है l 

Adani Transmission का शेयर 155.10 यानी लगभग 10.00% की गिरावट के साथ 1396.05 पर ट्रेड कर रहा हैl

Adani power का शेयर 10.10 यानी लगभग 5.00% की गिरावट के साथ 191.95  पर ट्रेड कर रहा है l 

Adani Wilmar का शेयर 21.05 यानी लगभग 5.00% की गिरावट के साथ 399.95 पर ट्रेड कर रहा है l 

Adani Total Gas का शेयर 85.35 यानी लगभग 5.00% की गिरावट के साथ 1622.35  पर ट्रेड कर रहा है l

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।  सेंसेक्स 08.63 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 60733.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 45.00 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17809 के स्तर पर नजर आ रहा है।

share market down Adani Group shares news updates in hindi 

06 फरवरी को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक Adani Ports F&O बैन में है।

बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है,

जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।  सेंसेक्स 56.92 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 60898.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 14.40 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 17868.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहा है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार कर रहा है।

SGX NIFYT और US FUTURES पर हल्का दबाव दिख रहा है। US बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे ।

इधर अमेरिका में नौकरियों के अच्छे आंकड़ों के बाद कच्चा तेल 3% फिसला है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली शुक्रवार को भी जारी रही है. शुक्रवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 932 करोड़ रुपये के शेयर बेच।

वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को कैश मार्केट में 1,265 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

फरवरी महीने के तीन कारोबारी सत्र में FIIs ने अब तक कुल 2,213 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।

जबकि, DIIs ने कुल 4,166 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

आज यानी 6 फरवरी को Tata Steel, Adani Transmission, AGS Transact Technologies, Balaji Amines, Easy Trip Planners, Infibeam Avenues, JK Paper, Kolte-Patil Developers, LIC Housing Finance, Monte Carlo Fashions, Muthoot Finance, Nuvoco Vistas Corporation, OnMobile Global, Shankara Building Products, SJVN, Tejas Networks, Unichem Laboratories और Varun Beverages के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button