breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

RBI ने टर्म लोन मोरटोरियम 31 अगस्त यानी 3 महीने तक के लिए बढ़ा दिया

टर्म लोन जो पहले 31 मई तक के लिए था वह अब तीन महीने और बढ़ने से 6 महीने के मोरटोरियम की सुविधा हो गई है।

RBI term-loan-moratorium-extended-for-3-months-till-31-august

मुबई :  RBI ने टर्म लोन मोरटोरियम 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

पहले यह 31 मई तक के लिए था। तीन महीने और बढ़ने से अब 6 महीने के मोरटोरियम की सुविधा हो गई है।

यानी इन 6 महीने अगर आप अपनी EMI नहीं चुकाते हैं तो आपका लोन डिफॉल्ट या NPA कैटेगरी में नहीं माना जाएगा।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, SIDBI को ज्यादा लचीला बनाने के लिए टर्म लोन पर 90 दिनों के बाद और 90 दिनों की छूट दी जा रही है।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, EXIM Bank को यूएस डॉलर स्वैप के लिए 90 दिनों के लिए 15,000 करोड़ रुपए का लोन दिया जाएगा। 

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, फिस्कल ईयर 2021 की दूसरी छमाही में एक्विविटी और डिमांड में धीरे-धीरे सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि इस साल GDP नेगेटिव रहेगी। हालांकि दलहन में कुछ तेजी रह सकती है।

आज रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि

हमें यह भरोसा रखना होगा कि भारत इस मुश्किल वक्त से उबर जाएगा।

RBI term-loan-moratorium-extended-for-3-months-till-31-august

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, अभी सिर्फ खेती और उससे जुड़े सेक्टर से ही उम्मीद नजर आ रही है।

इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य होने से उम्मीद की एक किरण नजर आ रही है।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, इस साल वर्ल्ड ट्रेड में 13-32 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है।

उन्होंने कहा कि मार्च 2020 से शहरी और ग्रामीण, दोनों इलाकों में डिमांड कम हुई है,

जिसका असर सरकारी आमदनी पर भी पड़ा है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा,

Covid-19 संक्रमण की सबसे तगड़ी मार कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की डिमांड पर पड़ी है।

मार्च 2020 से अब तक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के प्रोडक्शन में 33 फीसदी की कमी आ चुकी है।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वक्त से पहले मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक हुई है। यह बैठक पिछले तीन दिनों में हुई है।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी कटौती करके इसे 4 फीसदी कर दिया है।

देश के शेयर बाजारों में आज मिला जुला रुख है l 

RBI term-loan-moratorium-extended-for-3-months-till-31-august

इस समय सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंकनिफ्टी अंक  चढ़कर कारोबार कर रहा है l 

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेस कांफ्रेंस के पहले बाजार में तेजी का रुख था l  पर फिर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है l 

बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में गिरावट जारी है l वही एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख है l 

वही दूसरी तरफ रिलायंस जियो ने 1 महीने में की पांचवीं मेगा डील की है।

rbi-governor-shaktikanta-das monetary-policy-committee-cut-repo-rate-by-point-40-percent

KKR जियो प्लेटफॉर्म में 2.32% हिस्से के लिए 11 हजार 367 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।

5 डील से जियो में 78 हजार 562 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। RELIANCE का शेयर करीब 1 फीसदी  ऊपर कारोबार कर रहा है। 

RBI term-loan-moratorium-extended-for-3-months-till-31-august

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button