16 अक्टूबर से भारी डिस्काउंट के साथ शुरू Realme Festive Days सेल,जानें ऑफर्स
इतना ही नहीं, Realme X3 स्मार्टफोन पर कंपनी ग्राहकों को 3,000 रुपये तक की भारी छूट दे रही है...
नई दिल्ली:Realme Festive Days Sale starts Oct 16-फेस्टिव सीजन है तो सेल की बहार लगना स्वाभाविक ही है। इसलिए रियलमी लेकर आया है- फेस्टिव डेज सेल।
जी हां, 16 अक्टूबर से रियलमी अपनी वार्षिक सेल Realme Festive Days लेकर आ रहा है। यह सेल 16 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक चलेगी।
यूजर्स प्रतिदिन दोपहर 12बजे फ्लैश सेल में एक से बढ़कर एक शानदार डील प्राप्त कर सकेंगे। Realme Festive Days Sale में ग्राहकों को चुनिंदा बैंक्स के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से खरीद पर डिस्काउंट ऑफर और कूपन्स मिल रहे है
रियलमी फेस्टिव डेज़ सेल में सबसे खास ऑफर है कि प्रोडक्ट्स की शीपिंग फ्री ऑफर की जा रही है।
Realme के इन प्रोडक्ट्स पर है भारी डिस्काउंट ऑफर और कीमत में कटौती
Realme Festive Days Sale starts Oct 16
फेस्टिव सेल में रियलमी(Realme) पहली बार अपना स्मार्टफोन Realme 7i बिक्री के लिए पेश कर रहा है। साथ ही कई रियलमी स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती की गई है।
इनमें Realme C11, Realme C15 और Realme X3 सरीखें फोन शामिल हैं।
Realme C11 स्मार्टफोन में 500 रुपये तक की कटौती की जाएगी, जो कि 6,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट होगा।हालांकि अभी, इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है।
इसके साथ ही Realme C15 के दाम में भी सेल के दौरान 1000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
हालांकि इस फोन की असल कीमत 9,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के साथ यह फोन आपको 8,999 रुपये में मिलेगा।
इसके साथ ही Realme 7 Pro Sun Kissed Edition की भी सेल आयोजित की जाएगी।
इतना ही नहीं, Realme X3 स्मार्टफोन पर कंपनी ग्राहकों को 3,000 रुपये तक की भारी छूट दे रही है।
वैसे Realme X3 की रियल कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है, किंतु सेल में यह स्मार्टफोन आपको 21,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
रियलमी के स्मार्टफोन्स के अलावा रियलमी बड्स क्लास(Realme Buds Classic), Realme Buds Wireless, Realme Buds Q, Realme Buds Air Neo और Realme Watch पर भी कंपनी छोटे-मोटे डिस्काउंट देगी।
जैसे कि रियलमी वॉच और रियलमी बड्स एयर नियो पर सेल में 1000 रुपये की छूट प्राप्त होगी।
डिस्काउंट के बाद Realme Buds Air Neo की कीमत 1,999 रुपये और रियलमी वॉच की कीमत 2,999 रुपये होगी।
Realme Buds Classic 20 रुपये के डिस्काउंट के साथ 389 रुपये के साथ लिस्ट होगा।
इसके अतिरिक्त रियलमी बड्स वायरलेस पर 300 रुपये की छूट मिलेगी और छूट के बाद इसकी कीमत 1,499 रुपये हो जाएंगी।
साथ ही आप Realme Buds Q की खरीद पर 500 रुपये की छूट पा सकते है, छूट के बाद इसकी कीमत 1,499 रुपये हो जाएंगी।
Realme Festive Days Sale starts Oct 16