breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

Highlights KKRvRR : राजस्थान टूर्नामेंट से बाहर,कोलकाता की आसान जीत

IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स का सफर टूर्नमेंट से खत्म, कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ की उम्मीद बची हुई है। उसके 14 अंक हैं और वह पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

highlights-ipl-2020 kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royals-by-60-runs man-of-the-match-pat-cummins

दुबई (समयधारा) : आईपीएल के 54वें मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 60 रनों से हरा दिया l

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र में अपने आखिरी लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा अपनी प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद को जिंदा रखा l

मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट पर 191 रन बनाए।

जवाब में राजस्थान की टीम पैट कमिंस की घातक बोलिंग के आगे टिक नहीं सकी और 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी।

उसका शुरुआत में ही अधिक आक्रामक होना भारी पड़ गया। तेजी से रन जुटाने के चक्कर में उसके टॉप-5 बल्लेबाज सिर्फ 37 रन पर आउट हो गए थे।

इसके बाद वह संभल नहीं सकी। पैट कमिंस ने 34 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि शि म मावी और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले।

इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स का सफर टूर्नमेंट से खत्म हो गया है,

highlights-ipl-2020 kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royals-by-60-runs man-of-the-match-pat-cummins

जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ की उम्मीद बची हुई है। उसके 14 अंक हैं और वह पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

इस जीत के बावजूद वह प्लेऑफ नहीं पहुंच सकी है। हालांकि, उसकी किस्मत सनराइजर्स हैदराबाद की हार पर टिकी हुई है।

दरअसल, सनराइर्स हैदराबाद के 13 मैचों में 12 अंक हैं, लेकिन उसका रनरेट काफी बेहतर है।

अगर वह जीतता है तो केकेआर का बाहर जाना पक्का है।

कप्तान इयान मॉर्गन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट पर 191 रन बनाए।

highlights-ipl-2020 kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royals-by-60-runs man-of-the-match-pat-cummins

मॉर्गन ने 35 गेंद में छह छक्के और पांच चौके की मदद से 68 रन की पारी खेली।

राहुल त्रिपाठी (39) और शुभमन गिल (36) ने भी पहले ओवर में झटका लगने के बाद दूसरे विकेट 72 रन जोड़कर टीम को शानदार मंच मुहैया कराया।

नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे टीम अंतिम सात ओवर में 91 रन जोड़ने में सफल रही।

रॉयल्स की ओर से राहुल तेवतिया सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

highlights-ipl-2020 kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royals-by-60-runs man-of-the-match-pat-cummins

कार्तिक त्यागी ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए, जबकि जोफ्रा आर्चर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर एक विकेट चटकाया।

नाइट राइडर्स ने पावरप्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए। गिल और त्रिपाठी ने बीच के ओवरों में भी आसानी से रन बटोरे।

त्रिपाठी ने राहुल तेवतिया पर चौका और फिर छक्का मारा। गिल हालांकि इस बीच धैर्य खो बैठे और तेवतिया की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर जोस बटलर को आसान कैच दे बैठे।

उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे। सुनील नरेन भी खाता खोले बिना तेवतिया की गेंद पर स्टोक्स के हाथों लपके गए।

highlights-ipl-2020 kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royals-by-60-runs man-of-the-match-pat-cummins

स्मिथ ने इसके बाद गेंद गोपाल को थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए

त्रिपाठी को लॉन्ग ऑन पर रोबिन उथप्पा के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे।

highlights-ipl-2020 kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royals-by-60-runs man-of-the-match-pat-cummins

दिनेश कार्तिक भी खाता खोले बिना तेवतिया की गेंद को स्मिथ के हाथों में खेले गए।

कप्तान इयान मॉर्गन ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए 14वें ओवर में गोपाल की लगातार गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए।

आंद्रे रसल ने आर्चर की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के बाद 16वें ओवर में त्यागी पर लगातार दो छक्के मारे

लेकिन अगली गेंद पर डीप एक्सट्रा कवर पर स्थानापन्न खिलाड़ी डेविड मिलर को कैच दे बैठे।

highlights-ipl-2020 kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royals-by-60-runs man-of-the-match-pat-cummins

उन्होंने 10 गेंद में 25 रन बनाए। मॉर्गन ने 19वें ओवर में स्टोक्स पर लगातार दो छक्के और चौके के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

पैट कमिंस (15) ने भी इस ओवर में छक्का मारा। त्यागी ने अंतिम ओवर में कमिंस को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया।

मॉर्गन ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने शुरुआत तो धांसू की, लेकिन उसके ओपनर जल्दी आउट हो गए।

पहला ओवर करने आए पैट कमिंस की पहली ही गेंद पर रोबिन उथप्पा ने छक्का लगाकर स्वागत किया।

highlights-ipl-2020 kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royals-by-60-runs man-of-the-match-pat-cummins

इसके बाद स्टोक्स ने भी चौका और छक्का लगाया, लेकिन जाते-जाते आखिरी गेंद पर कमिंस ने उथप्पा को

नागरकोटी के हाथों लपकवाते हुए राजस्थान को पहला झटका दे दिया। हालांकि, इस ओवर में 19 रन बने।

इसके बाद तीसरे ओवर में कमिंस ने बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ के रूप में बड़ी मछली फंसाई।

उन्होंने पहली ही गेंद पर स्टोक्स को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया तो स्मिथ को आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया।

स्टोक्स ने 11 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का की मदद से 18 रन बनाए, जबकि स्मिथ ने 4 गेंदों में 4 रन बनाए।

संजू सैमसन (1) को शिवम मावी ने कार्तिक के हाथों लपकवाते हुए उसका स्कोर 4 विकेट पर 32 रन कर दिया।

राजस्थान संभल पाता इससे पहले ही कमिंस ने अपना चौथा विकेट रियान पराग (0) के रूप में झटका।

टीम का यह 5वां विकेट 37 रनों पर गिरा। एक तरफ गिरते विकेटों के बीच जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और पारी को आगे बढ़ाया,

लेकिन 11वें ओवर में करिश्माई स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के हाथों में गेंद थी तो उन्होंने बटलर (35) का सफर खत्म किया। उन्होंने 22 गेदों में 4 चौके और एक छक्का जड़ा।

highlights-ipl-2020 kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royals-by-60-runs man-of-the-match-pat-cummins

इसके बाद राहुल तेवतिया और श्रेयस गोपाल ने मोर्चा संभाला और 14वें ओवर में टीम का सैकड़ा पूरा कराया।

तेजी से रन बनाने की कोशिश करते दिखे राहुल तेवतिया का विकेट भी वरुण चक्रवर्ती के खाते में गया।

उन्होंने अपनी एक बलखाती गेंद पर तेवतिया को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराते हुए राजस्थान की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया।

तेवतिया ने 27 गेंदों में दो चौके और एक छक्का की मदद से 31 रन बनाए।

इसके बाद श्रेयस गोपाल ने 23 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी जरूर खेली,

लेकिन यह जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। जोफ्रा आर्चर 6 और कार्तिक त्यागी 2 रन बनाकर आउट हुए।

(इनपुट एजेंसी से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button