नई दिल्ली, 7 मार्च : रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने बुधवार को आनंद नटराजन को अपना मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) बनाने का ऐलान किया। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नटराजन, कार्यकारी निदेशक अनमोल अंबानी के नजदीकी के रूप में काम करेंगे और समूह का सुचारु संचालन, कारोबारी उन्नति व बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करेंगे।
उनके पास उपभोक्ता बैंकिंग जोखिम प्रबंधन के साथ-साथ खुदरा व थोक बैंकिंग संचालन प्रक्रिया का अनुभव है।
रिलायंस कैपिटल के कार्यकारी निदेशक अनमोल अंबानी ने कहा, ” मैं आनंद का रिलायंस कैपिटल की सीनियर लीडरशिप में स्वागत करते हुए प्रसन्न हूं। उनका बेहतर रिकॉर्ड है और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग व प्रबंधन में तजुर्बा है।”
–आईएएनएस