breaking_newsHome sliderटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
रिलायंस कम्युनिकेशंज का ‘जॉय ऑफ होली’ ऑफर; 1जीबी 4जी डाटा मात्र 49 रुपये में

नई दिल्ली, 10 मार्च: रिलायंस जियो की 4जी सर्विस का ही कमाल कहेंगे कि अब अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंज भी 4जी मोबाइल यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। 4जी यूजर्स को आरकॉम 1 जीबी डाटा मात्र 49 रुपये में दे रहा है और 3जीबी डाटा 149 रुपये में देगा। इतना ही नहीं आरकॉम अपने ही नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की फैसलिटी दे रहा है।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो की फ्री 4जी सर्विस के बाद अन्य टेलीकॉम नेटवर्क प्रदाता कंपनियां अट्रैक्टिव ऑफर्स ला रही है और इसी बीच आरकॉम का यह होली विशेष ऑफर आया है।