breaking_newsHome sliderटेक न्यूजटेक्नोलॉजी

हुर्रे! मात्र 999 रुपये में आ रहा है जियो का ये 4जी फोन

नई दिल्ली, 4 मार्च: अभी तक यूजर्स जियो की फ्री सर्विसेज का भरपूर फायदा उठाते रहे है और अब जियो प्राइम सेवा के द्वारा भी जियो यूजर्स एक साल तक जियो की फ्री सर्विसेज का लाभ महीने में एक बार के रिचार्ज से उठा सकते है, लेकिन अब जियो अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए 4जी फीचर फोन ला रहा है, वह भी मात्र 999 रुपये में।

खबर है कि रिलायंस जियो अपने नए 4जी फीचर फोन को 999 और 1,499 रुपये की कीमत में लांच कर सकता है। अच्छी बात यह है कि अब यूजर्स कम कीमत में रिलायंस जियो की 4 जी VoLTE सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

प्राप्त रिपोर्टस के अनुसार यह फोन जियो स्टोर्स, फ्लिपकार्ट, अमेजन पर उपलब्ध हो सकता है।कहा जा रहा है कि इतनी कम कीमत में जियो इस फोन को इसलिए ला रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक 4जी सेवा का फायदा सस्ती कीमत की डिवाइस के साथ पहुंचाया जा सकें और देश को डिजिटल करने के पीएम मोदी के नारे में सहयोग किया जा सकें।

999रुपये वाले फीचर फोन के फीचर्स

जियो के 4जी फीचर फोन में टचस्क्रीन नहीं होगा क्योंकि यह एक फीचर फोन है। इसमें 2 एमपी रियर कैमरा और सेल्फी के लिए वीजीए उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि यह जियो के 4जी नेटवर्क को ही सपोर्ट करेगा। इसमें 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 1800 एमएएच की बैटरी होगी। प्राप्त खबरों के अनुसार फिलहाल 1,499 रुपये की कीमत वाले 4जी फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। बस इतना पता चला है कि इसमें 5 एमपी का रियर कैमरा और 2300 एमएएच की बैटरी होगी। 999रुपये वाले फीचर फोन में वाई-फाई भी होगा।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button