RIP ऋषि कपूर : पिता ऋषि के अंतिम दर्शन को तरसी, बेटी रिद्धिमा लॉक डाउन में फंसी
बांद्रा में नहीं होगा अंतिम संस्कार , ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे सिर्फ करीबी 30-40 लोग, अस्पताल के बहार कड़ी सुरक्षा
Rishi-Kapoor cremation news-updates-in-hindi
मुंबई, (समयधारा) RIP ऋषि कपूर : बांद्रा नहीं मरीनलाइन में ही होगा उनका अंतिम संस्कार l
सूत्रों की माने तो ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे सिर्फ 30 से 40 लोग l
माना जा रहा है कि आज ही ऋषि कपूर पंचतत्व में विलिन हो जाएंगे l
वही दूसरी तरफ पिता ऋषि के अंतिम दर्शन को तरसी, बेटी रिद्धिमा लॉक डाउन में दिल्ली में फंसी हैं l
खबर मिली है की दिल्ली पुलिस 5 लोगों के पास जारी किये है l
सूत्रों से खबर मिली है कि उन्हें सड़क मार्ग से मुंबई आने की इजाजत मिली है l
फिलहाल, ऋषि कपूर का शव अस्पताल में ही है. अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है l
दरअसल, ऋषि के निधन की खबर पाकर कुछ फैंस अस्पताल के बाहर पहुंच गए थे l
इसके बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घर जाने की सलाह दी l
RIP ऋषि कपूर : देश भर में शोक की लहर, मोदी, अमिताभ, रजा मुराद, राजनाथ सिंह, वहीदा रहमान,शर्मिला टैगोर सभी ने जताया दुःख
Rishi-Kapoor cremation news-updates-in-hindi
अस्पताल के सामने 100 मीटर तक सड़क खाली करा ली गई है. किसी को अस्पताल में जाने की इजाजत नहीं है l
इस बीच ऋषि कपूर का अंतिम दर्शन करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अस्पताल पहुंच गई हैं l
वहीं, बेटी रिद्धिमा दिल्ली में फंसी हैं, इसलिए वह पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगी l
गौरतलब है कि कल इरफ़ान खान की अंतिम यात्रा में भी सिर्फ 20 लोग ही शामिल हुए थे l
और अब एक बड़ी खबर आई है की कोरोना वायरस के चलते उनकी अंतिम यात्रा में भी बहुत ही कम लोग शामिल होंगे l
गौतलब है कि ऋषि कपूर के दोस्त, रिश्तेदार और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी l
उन्होंने लिखा, ‘वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं l
कपूर परिवार की ओर से ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने भी निधन की जानकारी दी l
Rishi-Kapoor cremation news-updates-in-hindi
ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था l
मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ऋषि कपूर ने आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली l
ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे l उनका जन्म 1952 में हुआ था l
1973 में फिल्म बॉबी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से लेकर आजतक वह हर किसी के दिलों पर राज कर रहे थे l
हालांकि, 1970 में राजकपूर की ही फिल्म मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर एक बाल कलाकार की भूमिका में नजर आ चुके हैं l
बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैमिली यानी कपूर खानदान में ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को हुआ था l
बॉबी, द बॉडी, प्रेम रोग, 102 नॉटऑउट, मुल्क समेत सैकड़ों ऐसी फिल्में थीं जिसमें ऋषि कपूर ने शानदार काम किया था l
उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बनाया, फिर चाहे वो रोमांस वाले रोल हो या फिर एक्शन फिल्में l
बुधवार रात को ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया l
Rishi-Kapoor cremation news-updates-in-hindi
इस दौरान अस्पताल में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे l
बॉलीवुड के लिए यह सप्ताह किसी भी सदमे से कम नहीं है l कल इरफ़ान खान के निधन के बाद l
आज सुबह अचानक बॉलीवुड के चोकलेटी हीरो सुपरस्टार कपूर खानदान की शान ऋषि कपूर का निधन हो गया l
वह कल तबियत ख़राब होने के कारण अस्पताल में भर्ती किये गए थे l आज सुबह उनके निधन की खबर आई l
बॉलीवुड के सुपरस्टार कपूर खानदान के सदाबहार अभिनेता व बॉलीवुड के पहले चोकलेटी हीरो जिनको bollywood में चिंटू के नाम से भी जाना जाता था l वह हमें छोड़ चले गए l
अपनी बेबाक राय के जाने वाले ऋषि कपूर के निधन से पूरा बॉलीवुड शॉक में है l
Rishi-Kapoor cremation news-updates-in-hindi
बाताया जा रहा था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl
अमिताभ ने तुरंत ट्वीट कर अपना शोक जताया l इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी हैl
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं l
इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं टूट चुका हूं l बता दें कि ऋषि कपूर को बीते दिन ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था l
उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि एक्टर को सांस लेने में परेशानी हो रही थीl
Rishi-Kapoor cremation news-updates-in-hindi