breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, शेयर मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर हुआ बंद

सेंसेक्स 499 अंक निफ्टी 155 अंक बैंकनिफ्टी 206 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद, आज लगभग 1713 शेयर बढ़े है, 1676 शेयर गिरे हैं और 137 शेयर अपरिवर्तित रहे हैं.

stock-market-close-at-record-high share-market-india-news-updates-in-hindi

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज जोरदार बढ़त के साथ कारोबार हुआ l

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 499 अंक निफ्टी 155 अंक बैंकनिफ्टी 206 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l 

शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। एकतरफ निफ्टी 18950 के पार बंद हुआ है,

वही दूसरी तरफ लगभग 64000 के रिकॉर्ड स्तर को छूने की तयारी में है l

टमाटर पर महंगाई की मार,कीमत हुई 100 रुपये पार,मिर्ची,अदरक ने भी दिखाएं तीखे तेवर

निफ्टी के टॉप गेनर : अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स 

निफ्टी के टॉप लूजर : एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल्स और एमएंडएम 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 499.39 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 63915.42 पर और निफ्टी 154.70 अंक या 0.82 फीसदी बढ़कर 18,972.10 पर बंद हुआ।

आज लगभग 1713 शेयर बढ़े है। 1676 शेयर गिरे हैं और 137 शेयर अपरिवर्तित रहे हैं।

Wednesday Thoughts:कुछ लोग तस्वीर में साथ हंसकर फोटो खिंचवाते हैं…

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर बंद हुआ है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ है।

मेटल, पावर, फार्मा और कैपिटल गुड्स प्रत्येक में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए हैं।

गन्ना किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी है। गन्ना खरीद की कीमत यानी FRP में 10 रु प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हो सकती है।

CNBC-आवाज के मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबित आज कैबिनेट की बैठक में ये फैसला हो सकता है।

क्या आप जानते है Alzheimer-Dementia जैसी बीमारियों से किस देश में कितने लोग मरते है,

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज अच्छी तेजी लेकर खुला है।

खबरों के दम पर एचडीएफसी, ग्लैंड फार्मा और एसबीआई के शेयर जोरदार एक्शन में दिख रहे है।

सेंसेक्स 199.18 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 63,627.28 के स्तर पर दिख रहा है।

निफ्टी ने खुलते ही ऑल टाइम हाई लगाया है। फिलहाल निफ्टी 57.60 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 18870 पर दिख रहा है।

stock-market-close-at-record-high share-market-india-news-updates-in-hindi

डॉलर के मुकाबले रुपए ने भी बढ़त के साथ शुरुआत की है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे मजबूत होकर रुपया 82.03 के मुकाबले 82 के स्तर पर खुला है।

शेयर बाजार में करीब 09:35 बजे के आसपास सेंसेक्स 218.84 अंक या 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 63,634.87 पर नजर आ रहा है।

वहीं, निफ्टी 58.30 अंक या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 18875.70 पर दिख रहा है।

आद लगभग 1575 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 407 शेयर गिरे है। जबकि 85 शेयर अपरिवर्तित दिख रहे हैं।

निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, डिविस लैब्स, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स और एसबीआई टॉप गेनर हैं।

जबकि ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और सिप्ला टॉप लूजर हैं। निफ्टी आज रिकॉर्ड हाई पर खुला है।

पहलवानों का एलान-न्याय के लिए अब सड़क पर नहीं कोर्ट में लड़ेंगे अपनी लड़ाई

निफ्टी पहली बार 18,900 के पार जाता दिखा है। 142 सत्रों में निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर गया है।

सेंसेक्स भी आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है। 1 दिसंबर 2022 के बाद निफ्टी नए शिखर पर है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am) stock-market-close-at-record-high share-market-india-news-updates-in-hindi

प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क सूचकांक में मजबूती के साथ कारोबारहो रहा है। 

सेंसेक्स 150.86 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 63,566.89 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 121.60 अंक या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 18,939 पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

जून सीरीज की एक्सपायरी के दिन ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी है। एशिया में मिलाजुला कामकाज हो रहा है।

अमेरिकी बाजार कल मजबूत बंद हुए थेष नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था।

 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button