Samaydhara Exclusive: मिथुन ने की थी इस नंबर वन एक्ट्रेस से गुपचुप शादी…! पत्नी के आत्महत्या की कोशिश के कारण छोड़ दिया

Share

मुंबई, 6 मार्च : फिल्म डिस्को-डांसर में जिमी के रोल से दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले मिथुन चक्रवती को शायद ही कोई हो जो आज भी न पहचानता हो। उस दौर में अपनी बेमिसाल डांसिंग स्किल के कारण हिंदुस्तानी माइकल जैक्सन का खिताब पाने वाले मिथुन चक्रवती ने बड़े पर्दे पर लंबे दशक तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाकर एक लंबे अंतराल के बाद छोटे पर्दे पर डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस से बतौर जज कमबैक किया, लेकिन मिथुन चक्रवती की जिंदगी के कुछ ऐसे राज भी है, जिनपर आजतक पर्दा पड़ा हुआ है और संभवत: ही लोग उनकी लाइफ के इस बड़े सीक्रेट को जानते हो, जिसे आज हम आपको बताने जा रहे है।

मशहूर ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवती को बॉलिवुड की एक सुपर स्टार अभिनेत्री से बेइंतहा प्यार हो गया था। वह इस फेमस अभिनेत्री के साथ जिस फिल्म में काम कर रहे थे उसके दौरान दोनों में नजदीकियां काफी बढ़ गयी थी,पर मिथुन शादी-शुदा थे। वह इस अभिनेत्री से नजदीकियां नहीं बढाना चाहते थे, लेकिन इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छुपता और यही हाल मिथुन का हुआ। वह इस अभिनेत्री के नजदीक आते गए और आखिर में मिथुन ने अपने प्यार से गुपचुप शादी भी कर ली थीl

साभार-गूगल
साभार-गूगल

जब उनकी पत्नी योगिताबाली को यह मालूम हुआ तो उन्होंने ऐसा कदम उठाया कि मिथुन भी खुद हैरान हो गए। मिथुन की पत्नी योगिता बाली ने आत्महत्या करने की असफल कोशिश की l इस वाकये ने मिथुन को इतना डरा दिया कि उन्होंने अपने प्यार से तौबा कर ली l  

साभार-गूगल

चलिए सारा सस्पेंस ख़त्म करते है और आपको बताते है  इस अभिनेत्री का नाम क्या है ..? इस अभिनेत्री का नाम है श्रीदेवी…! जी हां, श्रीदेवी और मिथुन चक्रवती के बीच एक दौर में प्यार इतना परवान चढ़ गया था कि दोनों ने गुपचुप शादी तक कर डाली थी और इनके बीच जिस फिल्म की वजह से नजदीकियां बड़ी थी उस फिल्म का नाम था ‘जाग उठा इंसान’ l

मिथुन ने ताउम्र श्रीदेवी का नाम अपनी जुबां पर नहीं लिया l लेकिन उस दौर में इनकी चर्चा काफी हुई थी। ठीक योगिता बाली की आत्महत्या की कोशिश के बाद श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर सबको चौका दिया था l        

साभार-गूगल

Riya Sharma