
Samsung reveal new smartphone mobile on 6th march – Galaxy s10 series features-specification-price
नई दिल्ली, 4 मार्च : दक्षिण कोरिया की कंपनी और भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय हैंडसेट कंपनी Samsung ने
आगामी 06 मार्च को एक साथ गैलेक्सी एस 10 सीरिज के तीन स्मार्टफोन को लॉन्च करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
पिछले दिनों स्पेन के बार्सिलोना शहर में हुए वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में बाकी अन्य स्मार्टफोन कंपनियों की तरह
सैमसंग ने भी अपने इन नए प्रोडक्ट्स पर से पर्दा हटाते हुए इसे भारत में लॉन्च करने की बात कही थी।
अब पर्दा उठ गया है और गैलेक्सी एस 10, गैलेक्सी एस 10 प्लस और गैलेक्सी एस 10 ई को उतारने की तारीखों का भी ऐलान हो गया है।
इन ऐलानों के साथ ही स्मार्टफोन प्रेमियों के मन में इनकी कीमतों और खूबियों को लेकर कौतूहल बढ़ चुका है।
इससे पहले की हम इन तीनों स्मार्टफोन की कीमतों और खूबियों की चर्चा करें, आपको बता दें कि इनकी एडवांस बुकिंग शुरु कर दी गई है ।
सैमसंग गैलेक्सी एस 10
सैमसंग गैलेक्सी एस 10 की भारत में शुरुआती कीमत 66, 900 रुपये होगी. इसमें 6.1 इंच का क्वाडएचडी डिस्पले है
जो क्वर्ड डायनेमिक एमोलेड इनफिनिटी से लैस है।
इसमें 7एएनएम, ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है।
इसके बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।
इसमें 12 मेगापिक्सल का 77 डिग्री लेंस वाइड एंगल कैमरा है।
इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा भी दिया गया है।
Samsung reveal new smartphone mobile on 6th march – Galaxy s10 series features-specification-price
सैमसंग गैलेक्सी एस एस 10 प्लस
इस स्मार्टफोन में 6.4 की क्वाडएचडी के साथ कर्व्ड डायनेमिक एमोलेड इनफिनिटी स्क्रीन है।
भारतीय बाजारों में इसकी शुरुआती कीमत 73,900 है।
इसमें 08 जीबी रैम के साथ ही 12 जीबी रैम का वेरिएंट भी लॉन्च हो रहा है।
इस के फ्रंट पैनल डुअल कैमरा दिया गया है।
इसमें सेल्फी कैमरा सेंसर गैलेक्सी एस 10 वाला ही है।
इसे बेहतरीन बनाने के लिए 08 मेगापिक्सल का फिक्सड फोकस आरजीबी डेप्थ वाला सेंसर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 10 ई
यह स्मार्टफोन का काफी हद तक गैलेक्सी एस 10 और गैलेक्सी एस 10 प्लस के भाई की तरह है।
भारत के बाजारों में इसकी शुरुआती कीमत 55, 900 रुपये होगी।
इसमें रैम के दो विकल्प दिए गए हैं।
06 जीबी और 08 जीबी और प्रोसेसर वही है जो बाकी के दोनों स्मार्टफोन में है।
इसका डिस्प्ले 5.8 इंच का फुल एचडी है। ये फ्लैट डायनेमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्पले है।
हालांकि इसकी पिक्सल डेनसिटी 522 पीपीआई की है।
यह भी पढ़े : Samsung ने Apple और Google के सामने फोल्डेबल Display के नमूने पेश किये
Xiaomi -Oppo -Vivo सभी को टक्कर देने आया Samsung का यह तोडू मोबाइल
Waoo! आ रहा है 5000mAh बैटरी, 3 रियर कैमरा वाला Samsung Galaxy ‘M30’ बजट स्मार्टफोन,जानें कीमत
Samsung Galaxy S9 और S9 Plus को मिला ‘एंड्रायड 9 पाई’ अपडेट
Samsung reveal new smartphone mobile on 6th march – Galaxy s10 series features-specification-price