Saturday Thought : जला हुआ जंगल-छुपकर रोता रहा,लकड़ी उसी की थी उस माचिस की तीली में….
जिंदगी में उतार-चढाव का आना बहुत जरुरी है... क्योकि ECG में सीधी लाइन का मतलब मौत ही होती है...
saturday-thoughts suvichar motivation-quote-in-hindi thought-of-the-day
जला हुआ जंगल
छुपकर रोता रहा
लकड़ी उसी की थी
उस माचिस की तीली में
जिंदगी में उतार-चढाव का
आना बहुत जरुरी है…
क्योकि ECG में सीधी लाइन
का मतलब मौत ही होती है…
मैंने बहुत से इंसान देखें है
जिनके बदन पर लिबास नहीं होता
मैंने बहुत से लिबास देखें है l
जिनके अंदर इंसान नहीं होतें…
यह Thoughts भी पढ़े :
Monday Thought : एक मंदिर के बाहर लिखा था.. बेझिझक भीतर चले आइये,
Sunday Thoughts : दुनिया के रीति है, यहाँ मजबूत से मजबूत…
Saturday Thoughts : ना बादशाह चलता है… ना इक्का चलता है ….
Friday Thoughts : जितना तेज़ होता है, उतना तेज़ डाऊनलोड नही होता
Thursday Thoughts : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे, आज टूट गया..,
Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां
Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….,
Sunday Thoughts : वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करों
( इनपुट सोशल मीडिया से )