breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

SBI ग्राहकों को चेतावनी! आपकी इस गलती पर बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

SBI ने अपने ग्राहकों को स्कैमर कॉल्स और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के कुछ उपाय भी सुझाएं है

नई दिल्ली:SBI warns customers about scammer calls- भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि वे स्कैमर कॉल्स और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहें। SBI ने अपने ग्राहकों को एक ट्वीट करके ग्राहकों को चूना लगाने के एक तरीके के बारे में सतर्क किया है।

अपने ट्वीट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने बताया है कि बैंक के ग्राहकों किस प्रकार से स्कैमर के झांस में आ जाते है और अपना बैंक अकाउंट खाली करवा लेते है।

आजकल लॉकडाउन (Lockdown)में बैंक फ्रॉड (Bank Fraud)बहुत बढ़ गए है।

कभी एसबीआई (SBI Bank) और कभी एक्सिस (Axis Bank),तो कभी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के कस्टमर अधिकारी बनकर यह स्कैमर कॉल (scammer calls) करते है

और पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी कब इनके झांसे में आ जाता है, उसे खुद पता नहीं चलता।

इसलिए SBI ने अपने ग्राहकों को स्कैमर कॉल्स और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के कुछ उपाय भी सुझाएं है। चलिए डालते है इनपर नज़र:

एसबीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘क्या आप ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले स्कैमर के बारे में जानते हैं? ये स्कैमर कॉल के जरिए ग्राहक से उनकी निजी जानकारी लेकर उनके बैंक खाते से सारे पैसे लूट लेते हैं और वो भी सिर्फ एप के जरिए। पर आपको डरने या घबराने की जरुरत नहीं है। बस सतर्क रहने की जरुरत है। यह पढ़ें’

आजकल लोगों को अपना शिकार बनाने का यह स्कैमर का बड़ी ही आम तरीका है। इस तरीके में धोखेबाज (fraudsters) बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते है।

SBI warns customers about scammer calls online fraud-2

उनसे एप डाउनलोड करवाते है। फिर ग्राहक की मोबाइल स्क्रीन पर वह एक्सेस ले लेते है। दूसरे शब्दों में कहें, तो यह धोखेबाज लोग दूर बैठकर ही आपके मोबाइल की स्क्रीन को देख लेते है।

फिर आपसे प्राप्त किए गए विवरण का प्रयोग करके आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर देते है।

 

SBI ने इस धोखाधड़ी से बचने के लिए सुझाएं है ये उपाय

SBI warns customers about scammer calls:

 

-ग्राहक अपनी निजी जानकारी किसी भी कॉल, ईमेल, एसएमएस या वेब लिंक के द्वारा किसी को भी न दें।

SBI warns customers about scammer calls online fraud-3

-आप किसी भी कस्टमर केयर नंबर को गूगल पर सर्च न करें बल्कि उचित होगा कि उसे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ढूंढे।

-जो वेरिफाई ना हो, ऐसे किसी भी ऐसे एप को डाउनलोड न करें।

SBI warns customers about scammer calls online fraud-4

-एसबीआई बैंक से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए https://bank.sbi/ पर जाएं।

-हमेशा SBI के वेरिफाइड एप (APP) जैसे- Yono SBI, Yono Lite और Bhim SBI Pay को ही इंस्टॉल करें।

-किसी भी तरह की हेल्प के लिए टोल फ्री नंबर: 1800112211 या 18004253800 अथवा 080-26599990 पर संपर्क करें।

-किसी भी लिंक या एप पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button