नई दिल्ली: Sell your old car directly at Maruti Suzuki True Value- क्या आप अपनी पुरानी कार बेचना चाहते (Sell your old car) है? लेकिन परेशान है किसी जेन्यूइन खरीदार के लिए? तो घर बैठे यह परेशानी दूर होने जा रही है।
अब आप अपनी पुरानी कार (old car) को घर बैठे ही मारुति सुजुकी ट्रू वेल्यू आउटलेट (Maruti Suzuki True Value) पर सीधे बेच सकते है।
जी हां, ग्राहकों की पुरानी कार को खरीदने-बेचने का बिजनेस करने वाली मारुति सुजुकी की ‘True Value’ यूनिट ने अब कार रखने वालों के लिए इस फैसिलिटी को शुरू करने का एलान किया (Sell your old car directly at Maruti Suzuki True Value) है।
दअसल, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कहा है कि इस सुविधा का मकसद ‘ट्रू वैल्यू’ की गुणवत्ता वाली पुरानी कारों की खरीद-बिक्री के लिए एक स्थान मुहैया कराना है।
इस बाबत मारुति सुजुकी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बताया है कि इस नई सुविधा के द्वारा ग्राहक घर बैठे डिजिटल तरीके से अपनी कार का मूल्यांकन करा सकेंगे कि उसकी कितनी वैल्यू है।
उन्होंने आगे कहा कि ‘True-Value पर हमारा ध्यान अपने ग्राहकों के लिए पूर्णत: विश्वसनीय और परेशानी मुक्त पुरानी कार खरीदने व बेचने का एक्सपीरियंस प्रदान करना (Sell your old car directly at Maruti Suzuki True Value) है।
ग्राहकों तक हमारी पहुंच को बढ़ाने और एक पारदर्शी प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हम ट्रू-वैल्यू पर ‘व्हीकल बाइंग’ सुविधा शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इसके जरिए ग्राहक अपने घर पर ही डिजिटल तरीके से अपनी कारों का मूल्यांकन कर सकते हैं।’
कैसे होगा यह संभव?
ग्राहक घर बैठे अपनी पुरानी कार का मूल्यांकन डिजिटल तरीके से कैसे करेंगे…यह स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ‘आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बेस प्राइसिंग सिस्टम पारदर्शिता को सुनिश्चित करेगा और ग्राहकों को अपनी कार के लिए फौरन पेमेंट पाने की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा (Sell your old car directly at Maruti Suzuki True Value)।
हमें विश्वास है कि यह सुविधा खरीदार को खोजने, डॉक्युमेंट ट्रांसफर और पेमेंट रसीद सरीखी झंझटों से गुजरे बिना कार बेचने की प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी व सुविधाजनक बना देगा।’
वैल्यू की कारें ग्राहकों के लिए है वैल्यूएबल
ग्राहकों के लिए ट्रू-वैल्यू की कारें वैल्यूएबल है चूंकि यह कारें उन्हें पसंद आ रही है। यह कहना है कंपनी का।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आगे बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष में फरवरी तक ट्रू-वैल्यू (True-Value) ने 4 लाख से अधिक पुरानी इस्तेमाल (used cars) की गई कारों की बिक्री की है।
इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि 80 लाख से अधिक विजिटर्स ने True-Value पर मिलने वाली गाड़ियों को ऑनलाइन चेक किया।
गौरतलब है कि हमारे देश में 280 शहरों में मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू के 570 शोरूम हैं। इस प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी ने दावा किया है कि True-Value सर्टिफाइड कारें 376 चेक पॉइंट्स से पास होकर गुजरती हैं।
Sell your old car directly at Maruti Suzuki True Value
(इनपुट एजेंसी से भी)