सेंसेक्स में 1266 निफ्टी में 363 अंकों की ऊँची छलांग, शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद
स्टॉक मार्केट जोरदार तेजी के साथ बंद, इस हफ्ते बैंक निफ्टी में 13 फीसदी का उछाल
sensex-1266-nifty-363-point-up stock-market-uper-band
मुंबई(समयधारा) : सेंसेक्स में 1266 निफ्टी में 363 अंकों की ऊँची छलांग, शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद l
इस हफ्ते बैंक निफ्टी में13 फीसदी का उछाल l आज बाजार को RIL,HDFC में जबरदस्त तेजी का माहौल रहा।
Lockdown में भी आज निवेशको नें फार्मा (Pharma), केमिकल (Chemical), पेपर (Paper) और लिकर (Liquor) शेयरों में जोरदार तेजी रही।
कारोबार के अंत में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1265.66 अंक यानी 4.23 फीसदी की बढ़त के साथ 31,159.62 के स्तर पर बंद हुआ है।
sensex-1266-nifty-363-point-up stock-market-uper-band
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 363.15 अंक यानी 4.15 फीसदी की मजबूती के साथ 9,111.90 के स्तर पर बंद हुआ है।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे मजबूत होकर 76.29 के स्तर पर बंद हुआ है। कल के कारोबार में रुपया 76.37 के स्तर पर बंद हुआ था।
वही कोरोना के चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने अदालतों की गर्मी की छुट्टी रद्द कर दी है।
दिल्ली में हाई कोर्ट और निचली आदालतें जून में भी खुली रहेंगी।
शेयर बाजार में आज जोरदार शॉर्टकवरिंग देखने को मिली l विकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गयी l
इससे पहले आज सुबह,
शेयर बाजारों में शानदार तेजी का माहौल है l कल की गिरावट के बाद बाजार में शानदार तेजी,निफ्टी 9000 के ऊपर (10.00am)
सेंसेक्स 810 अंक निफ्टी 255 अंक बैंकनिफ्टी 617 अंक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में कल DOW 410 अंक फिसलकर बंद हुआ था।
US मार्केट कल करीब 1.84 फीसदी गिरकर बंद हुए, Dow कल 410 अंक फिसला, Nasdaq भी 1 फीसदी नीचे बंद हुआ था।
उधर दुनिया में कोरोना का कोहराम जारी है। दुनियाभर में 8.50 लाख कोरोना मरीज हो गए हैं। इस बीच कोरोना पर ट्रंप का बयान आया है।
sensex-1266-nifty-363-point-up stock-market-uper-band
उन्होंने कहा है कि US में कोरोना से 1 से 2.4 लाख लोगों की मौत की आशंका है। आने वाले 2 हफ्ते काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 810 अंक यानि 2.7 फीसदी की मजबूती के साथ 30,705 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 240 अंक यानि 2.75 फीसदी की बढ़त के साथ 8990 के आसपास कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में चौतरफा हरियाली दिख रही है। बैंकिंग, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।
sensex-1266-nifty-363-point-up stock-market-uper-band
रियल्टी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 3.63 फीसदी की बढ़त के साथ 19,634.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की बढ़त के साथ खुला है।
बैंक निफ्टी भी 600 अंको के साथ खुला है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
(इनपुट मनी कंट्रोल से भी)
sensex-1266-nifty-363-point-up stock-market-uper-band