सेंसेक्स ने पार किया 39000 मार्क, निफ्टी भी 117OO के पार बंद
स्टॉक मार्केट नई ऊँचाई पर - लगातार चौथे दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद
SENSEX 39000 NIFTY 11700 cross level today, stock market close high
मुंबई, 2 अप्रैल (समयधारा) : सेंसेक्स ने पार किया 39000 मार्क, निफ्टी भी 117OO के पार बंद l
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट में आखरी समय में बैंक निफ्टी में आई खरीदारी से
भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए l बाजार लगातार 4 दिनों से ऊपर बंद हो रहा है l
सेंसेक्स 185 अंक निफ्टी 44 अंक मजबूती के साथ बंद l
बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स(SENSEX) 184.78 अंक
यानि 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 39056.65 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई(NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी(NIFTY) 44.05 अंक यानि 0.38 फीसदी की
बढ़त के साथ 11713.20 के स्तर पर बंद हुआ है। ऑटो, आईटी, रियल्टी और पीएसयू बैंक शेयरों में आज सबसे बढ़त देखने को मिली।
बैंक निफ्टी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 30355 के स्तर के आसपास बंद हुआ है।
आज के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स आज 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 15553.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 15116.84 के स्तर पर बंद हुआ है।
तेल-गैस शेयर में भी आज दबाव में कामकाज हुआ।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
SENSEX 39000 NIFTY 11700 cross level today, stock market close high