breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

Stock Market Live – बैंक शेयरों के दम पर बाजार में बढ़त, सोने के दाम में उछाल

सेंसेक्स 55 अंक निफ्टी 29 अंक बैंक निफ्टी 80 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार.

Stock Market Live News Updates In Hindi Gold Price Up 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 55 अंक निफ्टी 29 अंक बैंक निफ्टी 80 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

बात करें गोल्ड की तो सोना शुक्रवार को दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लगातार दूसरे सप्ताह इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अगले साल की शुरुआत में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के कारण डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है।

Tuesday Thoughts – एक बार किसी इंसान से भरोसा उठ जाये 

हाजिर सोना का भाव 0.4 प्रतिशत बढ़कर 2,052.69 डॉलर प्रति औंस पर था, जो 4 दिसंबर के बाद इसका उच्चतम स्तर है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है।

सेंसेक्स 0.03 अंक यानी 0.00 फीसदी की बढ़त के साथ 71,106.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 8.10 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 21,357.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पेटीएम 15% तक कर्मचारियों की लागत कम करेगा। कंपनी बोली AI के नतीजे उम्मीद से अच्छे निकले है।

कंपनी का फोकस एफिशिएंसी बढ़ाने और कॉस्ट कम करने पर है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें

शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में नरमी देखने को मिली है। दरअसल, खबर है को OPEC से इतर Angola अपने आउटपुट बढ़ा सकता है।

Merry Christmas-इस क्रिसमस डे पर भेजें अपनों को Wishes-Reels-Shorts

Stock Market Live News Updates In Hindi Gold Price Up 

हालांकि, अमेरिका में बेहतर आर्थिक आंकड़ों और हाऊथी शिप अटैक की खबरों के बीच साप्ताहिक आधार पर कच्चे तेल के दाम में तेजी दिखी है।

ब्रेंट क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड ऑयल 73.5 डॉलर प्रति बैरल पर है।

पिछले हफ्ते इन दोनों में करीब 3% की तेजी दिखी है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली।

सेंसेक्स 98.02 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 71,222.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 24.05 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 21364.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 28.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है।

BREAKING-WFI हुई सस्पेंड, संजय सिंह की मान्यता रद्द

वहीं, निक्केई करीब फ्लैट कारोबार कर रहा हैं। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

ताइवान का बाजार 0.47 फीसदी चढ़कर 17,687.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Stock Market Live News Updates In Hindi Gold Price Up 

जबकि हैंगसेंग 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 1.72 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है।

वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2,900.96 के स्तर पर दिख रहा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

बाजार में 22 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 21,300 के ऊपर बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 241.86 अंक या 0.34 फीसदी बढ़कर 71,106.96 पर और निफ्टी 94.40 अंक या 0.44 फीसदी के तेजी लेकर 21,349.40 पर बंद हुआ।

लगभग 2144 शेयर तेजी के साथ बंद हुए । 1074 शेयर गिरे और 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button