स्मालकैप में शानदार रिकॉर्डतोड़ तेजी, मिडकैप में भी तेजी, सेंसेक्स निफ्टी नीचे बंद
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 98 निफ्टी 24 अंक नीचे बंद, स्माल-मिडकैप में तेजी
sensex-falls-98-nifty-24-points bse-smallcap-jumps-4-percent
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज मिला जुला रुख रहा l शुरूआती तेजी के बाद बाजार में दबाव देखा गया l
सेंसेक्स 98 अंक तो निफ्टी 24 अंक गिरकर बंद हुए l वही BSE के स्माल कैप में जोरदार तेजी दर्ज की गयी l
स्मालकैप 4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ l वही मिडकैप में भी शानदार तेजी देखी गयी l
SEBI के मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के नियम बदलने से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बहार दिख रही है।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 97.92 अंक गिरकर यानी 0.25 फीसदी नीचे 38,756.63 पर बंद हुआ।
जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24.40 अंक नीचे यानी 0.21 फीसदी गिरकर 11,440.05 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में स्मालकैप इंडेक्स में 6 साल की बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली।
स्मालकैप इंडेक्स में 19 मई 2014 के बाद बड़ी तेजी आई। IT इंडेक्स भी आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
IT इंडेक्स में 15 जुलाई के बाद सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। TCS, HCL Tech रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।
रियल्टी, ऑटो, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। आज सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बिकवाली रही।
वहीं, निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में बिकवाली रही।
sensex-falls-98-nifty-24-points bse-smallcap-jumps-4-percent
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे मजबूत खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 73.54 के मुकाबले 73.39 के स्तर पर खुला है।
आज सुबह 9.25 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 325 अंक यानि 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 39,180 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 90 अंक यानि 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 11550 के पार कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है l
sensex-falls-98-nifty-24-points bse-smallcap-jumps-4-percent