सेंसेक्स 32 अंक निफ्टी 4 अंक ऊपर वही बैंकनिफ्टी 221 अंक गिरकर बंद हुए

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे कमजोर होकर  73.27 के मुकाबले 73.35 के स्तर पर बंद हुआ है.

Share

sensex-nifty-close-flat banknifty-down stock-market-news-updates-in-hindi

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज मिलाजुला रुख रहा l 

सेंसेक्स 32 अंक 4 निफ्टी अंक ऊपर वही बैंकनिफ्टी 221 अंक गिरकर बंद हुए l 

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे कमजोर होकर  73.27 के मुकाबले 73.35 के स्तर पर बंद हुआ है।

 सेंसेक्स आज 32 अंक चढ़कर 40,626 पर बंद हुआ है। निफ्टी 4 अंक चढ़कर 11,935 पर बंद हुआ है,

जबकि निफ्टी बैंक 221 अंक गिरकर 23,492 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 82 अंक गिरकर 16,913 पर बंद हुआ है।

ब्याज पर ब्याज पर फिर नई तारीख मिली है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए टल गई है।

SC कल सुबह 10:30 बजे ब्याज पर ब्याज पर मामले की फिर सुनवाई करेगा।

सोने-चांदी की कीमतों पर आज दबाव देखने को मिल रहा है। डॉलर में रिकवरी के कारण कीमतों में कमजोरी आई है।

MCX पर सोना 51 हजार के नीचे हैं वहीं चांदी 62 हजार के करीब है।

ज्वेलरी बाजार की बात करें तो सितंबर में जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट की गिरावट थमते हुए दिखी है।

हालांकि, एक्सपोर्ट अभी भी पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी कम रहा है।

sensex-nifty-close-flat banknifty-down stock-market-news-updates-in-hindi

आज सुबह 9.25 am पर सेंसेक्स करीब 35 अंक यानी 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,560 के आसपास पर नजर आ रहा है।

वहीं, निफ्टी 12 अंक यानी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,920 के आसपास पर दिख रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे कमजोरी के साथ खुला है। रुपया 73.27 के मुकाबले 73.40 के स्तर पर खुला है।

 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।