देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 139 निफ्टी 45 अंक नीचे (9.20am)
share bajar down sensex nifty niche
मुंबई, (समयधारा ) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l इस समय सेंसेक्स 139 अंक निफ्टी 45 अंक नीचे (9.20am)
शेयर मार्केट में गिरावट का कारण विदेशी बाजारों में जबरदस्त गिरावट की वजह से है l
कल अमेरिकी मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी गयी l पर बात करें एशियाई बाजारों की तो आज एशियाई मार्केट नीचे की और ट्रेड कर रहा है l
आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स –139.23 अंक
यानि -0.33% फीसदी की कमजोरी के साथ 41487.41 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -44.75 अंक
यानि -0.36% फीसदी की गिरावट के साथ 12237.45 के आसपास कारोबार कर रहा है l
SGX NIFTY में गिरावट का रुख है l आज सुबह 6.30am पर SGX NIFTY करीब-करीब 30 पॉइंट ऊपर ट्रेड कर रहा था l
सेंसेक्स और निफ्टी आज सुबह गिरावट के साथ खुलें l
TCS, INFOSYS, ONGC, GAIL , HCLT आदि शेयरों में तेजी का रुख है l वही बैंक निफ्टी भी नीचे ट्रेड कर रहा है l
आईटी और आयल सेक्टर को छोड़ कर सभी सेक्टर लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है l
share bajar down sensex nifty niche