गिरावट के चौके के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर
सेंसेक्स 429 निफ्टी 133 अंक ऊपर बंद, मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी करीब 1.50 फीसदी की ऊछाल लेकर बंद
share bajar jabardast teji ke sath band sensex nifty uper
मुंबई, (समयधारा) : गिरावट के चौके के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 429 निफ्टी 133 अंक ऊपर बंद l
देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त तेजी का माहौल रहा l
मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी करीब 1.50 फीसदी की ऊछाल लेकर बंद हुए हैं।
निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बढ़त देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए।
वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 428.62 अंक
यानी 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 41323.00 पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 133.40 अंक
यानी 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 12125.90 पर बंद हुआ है।
आज निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.12 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 2.32 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.34 फीसदी,
मीडिया इंडेक्स 1.94 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.64 फीसदी, ऑटो इंडेक्स मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ है।
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा l SGX NIFTY में तेजी का रुख रहा l
आज सुबह 9.25am बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 358 अंक
यानी 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 41252 के आसपास कारोबार कर रहा है।
share bajar jabardast teji ke sath band sensex nifty uper
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 102 अंक
यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 12094 के आसपास कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में हैं। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.81 फीसदी,
पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.32 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.30 की अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।
इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 1.74 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.84 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
वहीं, बैंकिंग शेयरों में मजबूती दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 30,854 के आसपास नजर आ रहा है।
share bajar jabardast teji ke sath band sensex nifty uper