शेयर बाजार में उतार-चढाव जारी, सेंसेक्स 166 निफ्टी 51 अंक ऊपर (9.40am)

Stock Market Live : शेयर बाजारों में तेजी का माहौल

Share

share-bajar-majbut sensex-nifty uper-ki-aur
मुंबई,(समयधारा) : शेयर बाजार में इस समय गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 166 निफ्टी 51 अंक ऊपर (9.40am) वही 5 मिनट पहले सेंसेक्स 97अंक निफ्टी 33 अंक ऊपर (9.35am) कामकाज कर रहे है l 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजार में कल जबरदस्त तेजी का माहौल रहा l
वही एशियाई बाजारों में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है l
कल के कारोबार में डाओ जोंस 480 अंक उछला था। वहीं, S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।
बाजारों ने Corona virus की गिरावट पूरी तरह पचा ली है। उधर 5 दिन गिरने के बाद क्रूड में रिकवरी दिखी है l 
भारतीय बाजारों मैं आज उतार-चढाव का माहौल है l एक तरह से देखा जाएँ तो बाजार ने बजट बाद जो बड़ी गिरावट आई थी उससे पूरी तरह से उबर गया है l   
आज सुबह 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स(sensex) करीब 132 अंक
यानि 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 41,275 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी(nifty) करीब 45 अंक
यानि 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 12,135 के आसपास कारोबार कर रहा है। एशिया में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
हालांकि SGX NIFTY 14.50 अंक यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,085.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
share-bajar-majbut sensex-nifty uper-ki-aur
वहीं, निक्केई 480.52 अंक यानी 2.06 फीसदी की मजबूती साथ 23,800.08 के स्तर पर नजर आ रहा है।
स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.29 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।
ताइवान का बाजार भी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 11,680.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हैंगसेंग 1.56 फीसदी की बढ़त के साथ 27,203.90 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.91 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
वहीं, शंघाई कम्पोजिट 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 2,823.95 के स्तर पर दिख रहा है।
share-bajar-majbut sensex-nifty uper-ki-aur

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।