शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1028 अंक निफ्टी 317 अंक ऊपर बंद

बैंक निफ्टी 362 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ,RIL, HDFC Twins, ICICI Bank और Infosys ने बाजार को मजबूती दी

Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now

share-bajar-majbuti-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-uper-band

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजारों में आज मजबूती छाई रही l   ग्लोबल रिकवरी  के चलते बाजार आज शानदार तेजी के साथ बंद हुआ l 

सेंसेक्स 1028 अंक निफ्टी 317 अंक बढ़कर बंद हुए l बैंक निफ्टी में भी 362 अंक की तेजी रही l

RIL, HDFC Twins, ICICI Bank और Infosys ने बाजार को मजबूती दी है।

India Vix भी ठंडा हुआ है और ये 65 के नीचे चला गया है। निचले स्तरों से बैंक शेयर भी चढ़े हैं।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1028.17 अंक

यानि 3.62 फीसदी की बढ़त के साथ 29468.49 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 316.65 अंक

यानि करीब 3.82 फीसदी की बढ़त के साथ 8597.75 के स्तर पर बंद हुआ है।

share-bajar-majbuti-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-uper-band

आज सुबह,

देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l वैश्विक संकेतों के कारण आज बाजार में मजबूती बनायीं है l 

इस समय सेंसेक्स 479 अंक निफ्टी 179 अंक बैंक निफ्टी 192 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है l 

शुरुआत करते है विश्व के बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार हुआ है l

वही एशियाई बाजारों में भी जोरदार खरीदारी दिख रही है l इन्ही ग्लोबल संकेतों ने बाजारों में रौनक बनाये रखी है l

SGX NIFTY  में भी मजबूती का रुख है l 

आज सुबह 9.25 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 435 अंक

यानि 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 28,875 के आसपास कारोबार कर रहा है।

share-bajar-majbuti-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-uper-band

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 165 अंक

यानि करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 8445 के आसपास कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में चौतरफा हरियाली दिख रही है।

बैंक शेयरों में भारी खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 2.81 फीसदी की मजबूती के साथ 19,310 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है।

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 2,5 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी,

मेटल इंडेक्स में 2.45 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.6 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 3.4 फीसदी की बढ़त दिख रही है। 

share-bajar-majbuti-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-uper-band

दिग्गजों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.92 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.07 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

सुबह सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है।

सेंसेक्स में करीब 800 अंकों तेजी पर और निफ्टी में 200 अंकों की तेजी पर कारोबार शुरु हुआ है।

बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। मेटल और लॉजिस्टिक्स शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

कोरोना हाहाकार : शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 1375 अंक बंद 

(इनपुट एजेंसी से भी)

share-bajar-majbuti-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-uper-band

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।