breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर

सेंसेक्स 62 अंक ऊपर बंद निफ्टी 7 अंक, ऐतिहासिक गिरावट के बाद बाजार संभले, यस बैंक ऊपर

share bajar majbuti ke sath band sensex nifty uper band

मुंबई, (समयधारा) : भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर l 

सेंसेक्स 62 अंक ऊपर बंद निफ्टी 7 अंक, ऐतिहासिक गिरावट के बाद बाजार संभले, यस बैंक ऊपर बंद l 

इंफोसिस (INFOSYS), हिंडाल्को (HINDALCO), इंडसइंड बैंक (INDUSINDBANK) और गेल (GAIL)

आज निफ्टी के TOP LOOSER रहे वहीं टेक महिंद्रा (TECH MAHINDRA), एशियन पेंट्स (ASIAN PAINTS),

एचयूएल (HUL), यूपीएल (UPL), ब्रिटानिया (BRITANNIA), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK), रिलायंस (RELIANCE),

कोल इंडिया (COAL INDIA), यस बैंक (YES BANK) और जी एंटरटेनमेंट (ZEE ENTERTAINMENT) निफ्टी के TOP GAINER रहे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स SENSEX आज 62 अंक चढ़कर 35,697 पर बंद हुआ है।

वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख निफ्टी 7 अंक चढ़कर 10,458 पर बंद हुआ है।

इससे पहले, 

देश के शेयर बाजारों में  शुरूआती तेजी के बाद आज भी गिरावट का रुख नजर आ रहा है l

इस समय बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, सेंसेक्स 40 निफ्टी 27अंक नीचे (10.58am),

YesBank में जबरदस्त तेजी, Bailout प्लान ने Yes Bank के शेयरों में 25 फीसदी की जबरदस्त उछाल, मिडकैप और स्मालकैप में भी खरीदारी l 

आज सुबह, 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 200 अंक

यानि 54 फीसदी की मजबूती के साथ 35,830 के आसपास कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार भारी-भरकम गिरावट के साथ बंद,सेंसेक्स 1942 निफ्टी 538 अंक नीचे बंद
share bajar majbuti ke sath band sensex nifty uper band

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 115 अंक

यानि 1.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,335 के आसपास कारोबार कर रहा है।

बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में कल जबरदस्त तेजी का माहौल रहा l राहत पैकेज ने US मार्केट में जान भर दी l 

शेयर बाजार में BLOOD BATH, सेंसेक्स 2340 निफ्टी 651 अंक नीचे (1.15pm),5 साल की सबसे बड़ी गिरावट 

Facebook, Amazon, Apple  आदि शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी  वही  Netflix, Alphabet के शेयर में भी जबरदस्त  उछाल दिखा ।

टेक्निकल, फाइनेंशियल और एनर्जी सेक्टर ने  अमेरिकी बाजारों  में जोश भरने का काम किया। 

और बात करें एशियाई बाजारों की तो एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है। SGX NIFTY पर दबाव देखने को मिल रहा है।

Market Live : बाजार में कोरोना कोहराम,निवेशकों के बीच भय का माहौल, सेंसेक्स 1500अंक नीचे 

YesBank को लगा बड़ा झटका, सेंसेक्स 894 निफ्टी 290 अंक नीचे बंद.
share bajar majbuti ke sath band sensex nifty uper band

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button