share-bajar-niche-band sensex-nifty-niche corona-virus-impact
मुंबई, (समयधारा) : भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए l सुबह से ही बाजार में आज गिरावट का माहौल रहा l
कोरोना वायरस का असर पूरे एशियाई बाजारों में साफ़ देखा जा सकता है l
चाइना में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या जल्द ही 1000 के आसपास होने को है व दिनप्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है l
आज भारतीय बाजारों में भी कोरोना वायरस का असर नजर आ रहा है l
कोटक बैंक, आरआईएल, टीसीएस और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा आईटीसी,
टाटा स्टील और लार्सन टूब्रो निफ्टी के टॉप लूजर रहे। डीमार्ट, जीएनएफसी, अंबर में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।
आज बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 162.23 अंक यानी 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 40979.62 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 66.85 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 12,031.50 पर बंद हुआ।
share-bajar-niche-band sensex-nifty-niche corona-virus-impact
आज सुबह, देश के शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l सेंसेक्स 146 निफ्टी 48 अंक नीचे (9.30am) l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l वही SGX NIFTY में भी कमजोरी दर्ज की जा रही हैl
आज सुबह 9.25am बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 115 अंक
यानी 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,025 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 33 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 12,065 के आसपास कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में आईटी और फार्मा को छोड़कर निफ्टी सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं।
share-bajar-niche-band sensex-nifty-niche corona-virus-impact
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.47 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.55 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.27 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
बैंकिंग शेयरों में भी बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,120 के आसपास नजर आ रहा है।