तेजी के चौके के बाद शेयरबाजार आउट,सेंसेक्स 164 निफ्टी 40 बैंकनिफ्टी 102 अंक नीचे

Share

share-bajar-niche-band sensex nifty niche 
मुंबई,(समयधारा) : शेयर बाजार में लगातार चार दिन की तेजी के बाद आज गिरावट का रुख रहा l
बाजार सुबह से ही नीचे ट्रेड कर रहा था l बीच में निचले स्तरों से थोड़ा सा सुधार दिखा l पर अंत में मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआl
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 164.18 अंक (0.40%) की गिरावट के बाद  41141.85 पर बंद हुआ l 
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 39.60 अंक(0.33%) की गिरावट के बाद 12,098.40 पर बंद हुआ l 
बीएसई की मिडकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ
जबकि ऑइल एंड गैस इंडेक्स 0.49 की गिरावट के साथ बंद हुआ। 
निफ्टी के सेक्टर इंडेक्स में आईटी, मेटल, फार्मा, मीडिया और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे l 
जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.26 फीसदी की गिरावट, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.53 फीसदी की गिरावट,
रियल्टी इंडेक्स में 1.75 फीसदी की गिरावट और ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
share-bajar-niche-band sensex nifty niche 
वहीं बैंक निफ्टी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 31,158.25 के स्तर पर बंद हुआ।
देश के शेयर बाजार में आज सुस्ती छाई हुई है l
सेंसेक्स 76 अंक नीचे वही निफ्टी 19 अंक नीचे कारोबार कर रहे है l  
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत और वीक के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में गिरावट का रुख है l 
वही आज भारतीय रुपयें में 7 पैसे कमजोरी के साथ खुला l 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है l SGX NIFTY में भी कमजोरी का रुख है l 
आज सुबह 9.25am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 76.08 अंक (0.18%) की गिरावट के बाद  41229.95 पर कारोबार कर रहा था,
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18.55 अंक(0.15%) की गिरावट के बाद 12,119.40 पर कारोबार कर रहा था l 
आज के कारोबार में निफ्टी के आईटी, एफएमसीजी, मीडिया और ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्सों में गिरावट देखने को मिल रही है।
निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.80 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। share-bajar-niche-band sensex nifty niche 
पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.08 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।
बैंक निफ्टी 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,206 के आसपास नजर आ रहा है।
 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।