share bajar niche sensex
मुंबई,(समयधारा) : साल की शुरुआत बाजार में आज गिरावट के साथ हुई l
सेंसेक्स 778 अंक निफ्टी 223 अंक बैंकनिफ्टी 551 अंक नीचे, रिलायंस, बैंक सेक्टर में दबाव (10.00am)
बात करें वैश्विक बाजारों की तो दुनियाभर में 8.50 लाख कोरोना मरीज हो गए हैं।
इस बीच कोरोना पर ट्रंप का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि US में कोरोना से 1 से 2.4 लाख लोगों की मौत की आशंका है।
आने वाले 2 हफ्ते काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं। इस वजह से अमेरिकी और एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है l
आज सुबह 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 430 अंक
यानि 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 29,035 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 130 अंक यानि 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 8470 के आसपास कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है।
वहीं, रियल्टी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है।
share bajar niche sensex
बैंक शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी 1.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,817.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।
बाजारों में कोरोना का कहर जमकर बरस रहा है l यह कहर कब तक जारी रहेगा इसका किसे भी पता नहीं है l
चीन में कोरोना ने तो दम तोड़ ही दिया है पर यूरोप अमेरिका सहित भारत में इसने अपनी मौजूदगी कायम रखी है l
विश्व में कोरोना के मरीज प्रतिदिन लाखों के हिसाब से बढ़ रहे है l भारत में भी यह दुगनी-तिगुनी गति से बढ़ रहे है l
जहाँ पहले हफ्ते सिर्फ 300-400 के आसपास ही मरीज थे वही 1 april तक इनकी संख्या 1500 को भी पार कर गयी है l
अगर यह इसी तरह से बढ़ता रहा तो इकोनॉमिक्स का इसपर गहरा असर होगा l बाजार में अभी भी काफी नीचे की गुंजाइश है l
share bajar niche sensex