share bajar niche sensex nifty banknifty down
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 440 निफ्टी 131 अंक नीचे बैंक निफ्टी 390 अंक नीचे (9.35am)
देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख है l
SGX NIFTY में भी गिरावट का रुख है l
आज सुबह 9.28am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स -484.10 अंक
यानी 1.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 40686.02 के आस-पास
वही, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी -148.90 अंक
यानी 1.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 11931.95 के आस-पास नजर आ रहा है।
बैंक निफ्टी भी करीब-करीब 400 अंको की बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है l
चाइना से बाहर साउथ कोरिया में भी कोरोना वायरस का असर काफी हुआ है l
जिसकी वजह से वैश्विक बाजारों में जबरदस्त गिरावट का रुख है l
कोरिया-चाइना- सिंगापूर के साथ-साथ पूरा एशिया कोरोना वायरस के इम्पैक्ट से डरा हुआ है l
share bajar niche sensex nifty banknifty down