ट्रंप का स्वागत या कोरोना वायरस का असर..? शेयर बाजार नीचे..!

सेंसेक्स 440 निफ्टी 131 अंक नीचे बैंक निफ्टी 390 अंक नीचे (9.35am)

Share

share bajar niche sensex nifty banknifty down
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त गिरावट का रुख है l  
सेंसेक्स 440 निफ्टी 131 अंक नीचे बैंक निफ्टी 390 अंक नीचे (9.35am)
देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख है l 
SGX NIFTY में भी गिरावट का रुख है l 
आज सुबह 9.28am पर  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स -484.10 अंक
यानी 1.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 40686.02 के आस-पास
वही, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी -148.90 अंक
यानी 1.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 11931.95 के आस-पास नजर आ रहा है।

बैंक निफ्टी भी करीब-करीब 400 अंको की बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है l
चाइना से बाहर साउथ कोरिया में भी कोरोना वायरस का असर काफी हुआ है l
जिसकी वजह से वैश्विक बाजारों में जबरदस्त गिरावट का रुख है l
कोरिया-चाइना- सिंगापूर के साथ-साथ पूरा एशिया कोरोना वायरस के इम्पैक्ट से डरा हुआ है l
share bajar niche sensex nifty banknifty down
Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।