देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख, सोने के दामो में भारी उछाल, 46600 के पार गोल्ड

सेंसेक्स 481 अंक निफ्टी 145 अंक बैंकनिफ्टी 389 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है (9.35am)

Share

share-bajar-trading-high gold-price-at-all-time-high cross-46600-in-mcx
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख, निफ्टी बैंक में जबरदस्त तेजी (9.25am)l 
सेंसेक्स 481 अंक निफ्टी 145 अंक बैंकनिफ्टी 389 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है (9.35am)
भारतीय बाजारों में आज जबरदस्त तेजी का माहौल है l सोने के दामों में आज जबर्दस्त तेजी का माहौल है l
सोना MCX पर अभी तक की सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है l इस समय सोने के दाम 46600 को भी पार कर गये है l 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख है l पर SGX NIFTY में तेजी दर्ज की जा रही है l 
आज सुबह 9.20 am पर  BSE  का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 535.94 अंक की तेजी  यानि 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ करीब 31225.96 पर कारोबार कर रहा है
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 153.10 अंक की तेजी यानी 1.70 फीसदी की मजबूती के साथ करीब 9146.95 पर कारोबार कर रहा है l 
निफ्टी बैंक में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है l बैंक निफ्टी में 386 अंको की तेजी दर्ज की जा रही है l 
भारतीय शेयर बाजारों में सोने के दामों में जबर्दस्त तेजी का माहौल है l
गोल्ड आज MCX पर 46,600 के पार चले गया l ग्लोबल मार्केट में सोने के दामों में जबरदस्त तेजी का माहौल हैl  
share-bajar-trading-high gold-price-at-all-time-high cross-46600-in-mcx

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।